सर्दियों में पैदा होने वाले बच्चों के रखें ये नाम

अगर आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है और ऐसे में आप बच्चे के लिए नाम ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ नाम बताने जा रहे हैं। हर मां बाप अपने बच्चे के लिए एक दम परफेक्ट नाम चाहते हैं। इसके लिए दोस्त और रिश्तेदार तरह तरह नाम की सलाह भी देते हैं। वहीं अगर सर्दियों में आपके घर बच्चा पैदा होने वाला है तो आपके लिए आज हम कुछ नाम सजेस्ट करने जा रहे हैं, जो कि आपको काफी पसंद आ सकते हैं।

बेटे को आप निम्‍न नाम दे सकते हैं

अंशुल : अगर आपको सर्दी की धूप पसंद है तो अपने बेटे को अंशुल नाम दे सकते हैं। इसका मतलब सूर्य की किरण होता है।

अभिनंदा : इसका मतलब होता है आनन्दित होने के लिए, जश्न मनाने के लिए, प्रशंसा करने के लिए, आशीर्वाद देने के लिए और खुशी।

अग्निवेश : अग्नि यानी आग की तरह चमकने वाला।

आरुष : विंटर बेबी बॉय का नाम आरुष भी रख सकते हैं जिसका मतलब सर्दी की पहली धूप होता है।

भास्‍कर : सूर्य को भास्‍कर के नाम से भी जाना जाता है।

ध्रुव : संस्‍कृत में ध्रुवीय तारे को ध्रुव कहा जाता है।

प्रसित : इस नाम का मतलब सर्दी में सूर्य की पहली किरण है।

अभिरक्षित : इस नाम का मतलब है जो सुरक्षित हो।

अब्‍जर : शक्‍तिशाली और पराक्रमी इस नाम का मतलब है।

अद्वैत : इस नाम का मतलब अनोखा यानी यूनीक होता है।


बेबी गर्ल के नाम

अहलादिता : इस प्‍यारे से नाम का मतलब खुशी में और अच्‍छा मूड होता है। चूंकि, बेटी के आने से आपकी जिंदगी में भी खुशियां आ जाएंगी, इसलिए आप उसे ये नाम दे सकते हैं।

अमेया : इस नाम का मतलब होता है जिसकी कोई सीमा ना हो।

ईरा : इसका अर्थ है बर्फ, जो ठंड में अक्‍सर देखने को मिलती है।

हिमानी : बर्फ को भी हिमानी कहते हैं।

शीन : सर्दी के लिए ये नाम भी बहुत अच्‍छा रहेगा। इसका मतलब भी बर्फ है।

अनीला : ठंड के मौसम की सर्द हवाएं मन को तरोताजा कर देती हैं और अनीला का मतलब होता है वायु की संतान।

लूमी : अपनी प्‍यारी-सी बेटी को आप लूमी नाम दे सकते हैं जिसका मतलब होता है बर्फ।





 

 

 from Health,हेल्थ,lifestyle,लाइफस्टाइल,Fashion,फैशन,Relationship,रिलेशनशिप,Travel,यात्रा

सर्दियों में पैदा होने वाले बच्चों के रखें ये नाम सर्दियों में पैदा होने वाले बच्चों के रखें ये नाम Reviewed by HealthTak on December 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.