केले के छिलके स्किन और बालों को पहुंचाता है बेमिसाल फायदे, बस इस तरह करना होगा इस्तेमाल

केले के छिलके के फायदे (फाइल फोटो)

केले के छिलके के फायदे (फाइल फोटो)

केले का इस्तेमाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आपने लोगों को स्किन और बालों को खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए केले का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि केले के छिलके भी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि सदियों से बालों और स्किन को पोषण देने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर मौसम में केला आसानी से मिल जाता है। इसी बीच आज हम आपको केले के छिलके के इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ऐसे बनाएं फेसपैक

सामग्री

केले के छिलके - 1 -2

एग व्हॉइट - 2 चम्मच

गुलाब जल -1 चम्मच

ऐसे बनाएं फेसपैक

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले केले के छिलके को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

- इसके बाद अब इसे एक बाउल में निकालें और इसमें एग व्हॉइट मिक्स करें।

- अब इस मिक्सचर में गुलाब जल मिलाकर मिक्स करें।

आपका फेसपैक तैयार है। इसे आप अपने फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।

इसे आप हफ्ते में दो बार लगाएं। इसे लगाने से आपकी स्किन भी निखरेगी और चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे में दूर होंगे।

बालों के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक

सामग्री

नारियल का दूध- 2 चम्मच

गुलाब जल - 1 चम्मच

दही- 1 टीस्पून

केले के छिलके- 2

 

 

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले केले के छिलके के अंदर के हिस्सा किसी चम्मच से निकाल लें। 

- इसके बाद एक बाउल में दही ,नारियल का दूध, गुलाब जल और केले के छिलके का भीतरी भाग डालकर अच्छे से मिला दें। 

- इस तैयार पैक को बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। 

- आधे घंटे तक इस पैक को बालों पर लगाए रखें।

इसे बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं। तय समय के बाद आप बालों को शैम्पू से धो लें।

इस पैक को आप बालों में हफ्ते में एक बार लगाएं। कुछ दिन बाद आप फर्क खुद महसूस करेंगी।



 

 

केले के छिलके स्किन और बालों को पहुंचाता है बेमिसाल फायदे, बस इस तरह करना होगा इस्तेमाल केले के छिलके स्किन और बालों को पहुंचाता है बेमिसाल फायदे, बस इस तरह करना होगा इस्तेमाल Reviewed by HealthTak on December 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.