Signs Of Divorce: जिस तरह ब्रेकअप से पहले लोगों को संकेत मिलने लगते हैं, वैसे ही तलाक के साइन दिखने लगते हैं। किसी भी शादी को तोड़ने की नौबत यूं ही नहीं आती है। यह कई सालों की नाराजगी और मन को आहत करने वाली घटनाओं के कारण होता है। जब हम बातों को अपने अंदर रख कर जीते रहते हैं, तो हमारा गुस्सा इकट्ठा होकर एक बार में फटता है। इससे हमारा रिश्ता बलि चढ़ जाता है। सालों की दूरियां लोगों को अलग होने के लिए मजबूर कर देती हैं। ऐसे में हम आपको कई संकेत बताएंगे, जो इंगित करते हैं कि आपका रिश्ता तलाक की ओर बढ़ रहा है। आइए जानें क्या हैं वो संकेत...
कम्युनिकेशन नहीं होना
किसी भी रिश्ते का एक बहुत ही अहम हिस्सा बातचीत होती है। अगर आप दोनों में बातचीत ही नहीं हो रही है, तो गलतफहमी और झगड़ों का बढ़ना आम बात है। ऐसे में कपल एक दूसरे से बात करना बिल्कुल बंद कर देते हैं, वह एक-दूसरे के साथ होते हुए भी बहुत दूर होते हैं। यह संकेत आपके रिश्ते के अंत की ओर बढ़ने का बहुत ही बड़ा संकेत होता है, जिसे आप चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। कई बार कपल्स बातें नहीं करते हैं और जब बात करते हैं, तब दुश्मनों जैसा बर्ताव करते हैं। यह तलाक के लिए एक चेतावनी संकेत (Relationship Tips) हो सकता है।
एक-दूसरे की आलोचना
कपल्स के बीच प्यार से लेकर लड़ाई तक हर चीज उन दोनों का पर्सनल मैटर होती है। हालांकि, रिश्ते में बढ़ती दरार इन बातों को दो लोगों के बीच नहीं रहने देती है। अगर किसी रिश्ते में खटास जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है, तो कपल एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करने लगते हैं। कपल जो निरंतर आलोचना और एक-दूसरे के प्रति अपमानजनक व्यवहार करते हैं, उनमें तलाक होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
फिजिकल इंटिमेसी की कमी
एक हेल्दी रिश्ते में इमोशन और प्यार के साथ शारीरिक संबंध होना बहुत जरूरी होता है। जब कपल भावनात्मक या शारीरिक स्तर पर एक-दूसरे से जुड़ना बंद कर देते हैं, तो यह आपके रिश्ते के अंदर ही अंदर खोखला होने का संकेत हो सकता है। बता दें कि कपल्स के बीच यौन संतुष्टि की कमी गहरी समस्याओं का संकेत हो सकती है, जो रिश्ते में दूरियों और बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर तलाक तक का कारण बन सकती हैं।
बेवफाई की शुरुआत
कई बार रिश्तों के टूटने की वजह बेवफाई भी बन जाती है। यह तलाक होने का एक बहुत ही सामान्य कारण है, क्योंकि इस तरह का धोखा दो लोगों के बीच विश्वास को पूरी तरह से खत्म कर सकता है। यह कपल्स के बीच इमोशनल रिश्ते को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। अगर रिश्ते में एक या दोनों पार्टनर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या इमोशनल बेवफाई की तरफ बढ़ गए हैं, तो यह तलाक की चेतावनी का संकेत हो सकता है।
Also Read: Breakup Tips: पार्टनर को बिना तकलीफ पहुंचाए करना है ब्रेकअप, फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/B3ev1CF
https://ift.tt/q8OkEZu
No comments: