Sheet Mask लगाने में हो रही झिकझिक, तो यहां देखें स्टेप बाई स्टेप गाइडेंस

शीट मास्क लगाने के लिए गाइडेंस।

शीट मास्क लगाने के लिए गाइडेंस।

Know How To Use Sheet Mask: गर्मियों (Summer Season) में स्किन की एक्स्ट्रा केयर (Skin Care Routine) करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। यही वजह है कि मार्केट में स्किन केयर के लिए कई तरह के विकल्प अवेलेबल होते हैं। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक शीट मास्क भी होता है, जो कि आम मास्क को लगाने में होने वाली परेशानियों से बचने में मदद करता है। शीट मास्क का इस्तेमाल बहुत ही आसान और कनविनिएंट होता है। शीट मास्क को बाजारों में आये बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन यह लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। यह शीट मास्क स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं, जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। हालांकि, कुछ लोग हैं जो अब भी मास्क को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी शीट मास्क (How To Use Sheet Mask) को सिर्फ इसलिए ट्राई नहीं कर रहे हैं कि आपको इन्हें इस्तेमाल नहीं करना आता, तो यहां स्टेप्स में इसे यूज करने का सही तरीका देख सकते हैं।

शीट मास्क लगाने के ढेरों फायदे

बता दें कि शीट मास्क लगाना और हटाना (Know Benefits Of Sheet Mask) दोनों ही बेहद आसान प्रोसेस है। इसे आप किसी भी समय यूज कर सकते हैं और इसे लगाकर आपको कोई अन्य काम करने में परेशानी का सामना नहीं करना होगा। शीट मास्क आम फेशियल मास्क या पैक्स की तरह स्किन के नेचुरल ऑयल्स को नुकसान नहीं पहुंचाता है। ये दूसरे किसी भी घरेलू नुस्खे के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है। बता दें कि आमतौर पर इन मास्क के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, यही कारण है कि आप बेझिझक कोई भी मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप किसी पर्टिकुलर स्किन प्रॉब्लम के लिए इन शीट मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इंग्रीडिएंट्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राय (Skin Care) है, तो आपको हायलूरॉनिक एसिड (Hyaluronic acid) वाले मास्क को चुनना चाहिए।

शीट मास्क का इस्तेमाल करने के लिए स्टेप्स (How To Use Sheet Mask Step By Step)

- शीट मास्क इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि हर मास्क को इस्तेमाल करने का समय अलग-अलग हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर मास्क को 15-20 मिनट के लिए लगा रहने देना चाहिए। वहीं, अगर आप चाहें, तो शीट मास्क का इस्तेमाल करने से पहले अगर आप चाहें, तो मास्क को 30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं। इससे स्किन ज्यादा रिफ्रेशिंग महसूस होती है।

- शीट मास्क के पैक को काटते वक्त सावधानी बरतें, जिससे की मास्क को कोई नुकसान ना हो। मास्क को धीरे-धीरे खोलें और चेहरे पर लगा लें।

- शीट मास्क को चेहरे पर लगाने के लिए आपको आंखों के ऊपर वाले हिस्से से शुरुआत करनी चाहिए, इसके बाद चेहरे के बाकी हिस्से पर लगाएं। ध्यान रखें कि मास्क फ्लैट होना चाहिए और चेहरे से चिपका होना चाहिए। इसके अलावा नाक और होंठ के आसपास के हिस्सों पर भी शीट मास्क को ठीक तरह से लगाएं।

- मास्क को चेहरे पर लगा लेने के बाद इसे हल्के हाथ से अपनी स्किन पर डैब करें, ताकि जितना हो सके इसके इंग्रेडिएंट्स स्किन में अब्सॉर्ब हो जाए। ध्यान रहे मास्क में कोई रिंकल्स या एयर बबल्स नहीं होने चाहिए। शीट मास्क को फ्लैट करने के लिए जेड रोलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- मास्क लगाने के बाद भी उसके पैकेट में कुछ एसेंस बच जाते हैं। इनका इस्तेमाल आप अपनी गर्दन, छाती, हाथों या फिर कोहनी कहीं पर भी कर सकते हैं। जितनी देर के लिए मास्क अप्लाई करने के लिए कहा गया हो, उतनी देर का टाइमर लगाएं और आराम से लेटकर रिलैक्स करें।

- टाइमर बंद होने के बाद मास्क को आराम से चेहरे पर से हटाएं। ध्यान रखें कि मास्क को हटाने के लिए हमेशा निचले हिस्से यानी ठुड्डी से शुरुआत करनी चाहिए और इस मास्क को ऊपर की ओर खींचें। इसके बाद इस्तेमाल किए हुए मास्क को कूड़ेदान में फेंक दें और दोबारा इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

- मास्क हटाने के बाद चेहरे पर उसके कुछ एसेंस बच सकते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि मास्क हटाने के बाद चेहरा को धोने या पोंछने से बचें। इसकी जगह आप अपनी उंगलियों की मदद से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं।

- जब बचा हुआ सीरम पूरी तरह से स्किन में अब्सॉर्ब हो जाए, तो मास्क के बेनेफिट्स को लॉक करने के लिए हल्के मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें। इसके अलावा अगर आप कोई सीरम का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे स्किप कर सकते हैं। 

Also Read: Skin Care Tips: स्क्रब करने से पहले ध्यान में रखें ये बहुत ही अहम बातें, कहीं स्किन पर ना हो उल्टा असर



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Gf6HEVk
https://ift.tt/F5CxAwL
Sheet Mask लगाने में हो रही झिकझिक, तो यहां देखें स्टेप बाई स्टेप गाइडेंस Sheet Mask लगाने में हो रही झिकझिक, तो यहां देखें स्टेप बाई स्टेप गाइडेंस Reviewed by HealthTak on June 11, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.