Mathura Trip में इन लजीज व्यंजनों का सेवन करना बिल्कुल ना भूलें, देखें लिस्ट

मथुरा ट्रिप में इन व्यंजनों का सेवन जरूर करें।

मथुरा ट्रिप में इन व्यंजनों का सेवन जरूर करें।

Know Mathura Special Famous Foods: जब आसपास घूमने वाली बेहतरीन जगहों (Weekend Getaways) के बारे में बात कर रहे होते हैं, तो भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा (Mathura) का नाम आना लाजमी बात होती है। यह धार्मिक पर्यटन स्थल महज भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध है। देश-विदेश से लोग यहां भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में रमने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। यहां साल भर भक्तजनों का तांता लगा रहता है। मथुरा (Mathura To Do List) में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी धार्मिक मान्यताओं के अलावा यह जगह खानपान के लिए भी बहुत मशहूर है। यहां खाने की चीजें कई सारी वैरायटी में पाई जाती हैं, ऐसे में आप भगवान के मंदिर में मन की शांति प्राप्त करने के बाद पेट और मन भर के खाना भी खा सकते हैं। आइये अब हम आपको मथुरा (Mathura special Dishes) की स्पेशल डिशेज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए।

मथुरा के बेहतरीन पेड़े

बता दें कि मथुरा में भगवान कृष्ण के बाद दूसरी सबसे मशहूर चीज पेड़े हैं। मथुरा स्पेशल यह स्वादिष्ट पेड़े आपको यहां की हर गली में मिल जाएंगे। इस टेस्टी मिठाई को दूध, चीनी और देसी घी से बनाया जाता है। अगर आप कभी मथुरा घूमने जाएं, तो वहां के पेड़े का स्वाद लेना बिल्कुल ही न भूलें।

मथुरा की फेमस कचौड़ी-जलेबी

मथुरावासी कचौड़ी और जलेबी को बहुत ही चाव से खाते हैं। यह स्वादिष्ट कॉम्बिनेशन भी आपको मथुरा की हर गली-नुक्कड़ पर बिकती मिल सकती है। आप दिनभर में सुबह या शाम के नाश्ते में किसी भ्ही समनमय कचौड़ी और जलेबी खा सकते हैं।

मथुरा की खस्ता कचौड़ी

मथुरा की कचौड़ी-जलेबी के अलावा खास्ता कचौड़ी भी बहुत फेमस है। यह आपको हर छोटी-बड़ी दुकान में आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आपको चौराहे पर भी खास्ता कचौड़ी बेचने वाले लोग मिल जाएंगे। जहां आप इस लाजवाब स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं।

जबरदस्त घेवर

अगर आप कभी मथुरा घूमने जाएं, तो घेवर खाना बिल्कुल न भूलें। बता दें कि घेवर को मैदा से बनाया जाता है और चीनी की चाशनी में डुबोकर रखा जाता है। इसमें सूखे मेवे डाले जाते हैं। अगर आप मिठाइयां खाने के शौकीन हैं, तो यह घेवर आपको बहुत पसंद आएगा।

गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन ठंडाई

गर्मियों के मौसम में आप मथुरा की स्पेशल ठंडाई को जरूर ट्राई करें। यह मंदिरों के आसपास की दुकानों पर आपको आसानी से मिल जाएगी। आप जब भी मथुरा घूमने जाएं, तो ठंडाई का आनंद लेना न भूलें।

भगवान कृष्ण की पसंदीदा माखन मिश्री

हम सभी जानते हैं कि माखन मिश्री भगवान कृष्ण को कितनी ज्यादा पसंद है, ऐसे में यह मथुरा की लोकप्रिय मिठाइयों की लिस्ट में भी शामिल है। यह भगवान श्री कृष्ण का पसंदीदा भोजन है, बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को माखन-मिश्री प्रसाद के रूप में दी जाती है।

एवरग्रीन गोलगप्पे

गोलगप्पे देश के हर कोने में बहुत ही कमाल के मिलते हैं, लेकिन मथुरा के गोलगप्पे का स्वाद ही अलग है। यह भी मथुरा (Mathura) के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है।

Also Read: Travel Tips: गर्मियों के मौसम में भूलकर भी न करें इन जगहों का रुख, मूड के साथ तबीयत भी होगी खराब



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/zu0d8WF
https://ift.tt/F5CxAwL
Mathura Trip में इन लजीज व्यंजनों का सेवन करना बिल्कुल ना भूलें, देखें लिस्ट Mathura Trip में इन लजीज व्यंजनों का सेवन करना बिल्कुल ना भूलें, देखें लिस्ट Reviewed by HealthTak on June 11, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.