Skin Care: Turmeric Ice Cube से करें चेहरे की मसाज, मिलेंगे ढेरों फायदे

चेहरे के लिए हल्दी आइस क्यूब बहुत फायदेमंद होता है।

चेहरे के लिए हल्दी आइस क्यूब बहुत फायदेमंद होता है।

Turmeric Ice Cubes Advantages: गर्मियों (Summer Season) के मौसम में हमारी स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। यही कारण है कि लोग अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए बाजार से कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदकर लाते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स का कोई खास असर नजर नहीं आता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे स्किन केयर के लिए बहुत ही किफायती और बेहतरीन होम रेमेडीज। इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको किचन में बहुत ही आसानी से मिल जाने वाली चीजों का इस्तेमाल करना है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्किन के लिए बहुत बेहतरीन हल्दी आइस क्यूब बनाना सिखाएंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं, हल्‍दी हमारी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद है। आप इसे अगर आइस क्‍यूब बनाकर अपने चेहरे की मसाज करेंगे, तो आपका चेहरा साफ और बेदाग नजर (Skin Care Tips) आएगा।

जानिये कैसे बनाना है हल्दी आइस क्यूब

इंग्रेडिएंट्स-

पानी

दूध

शहद

हल्‍दी

आइस क्‍यूब बनाने के लिए आसान स्टेप्स

- हल्‍दी का आइस क्‍यूब बनाने के लिए आपको एक कटोरी में पानी, दूध, शहद और हल्‍दी को अच्छी तरह मिक्स करना है।

- जब सारी चीजें अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो जाएं, तब इन्‍हें बर्फ की ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमा दें।

- आइस क्‍यूब जब अच्‍छी तरह से जम जाए, तब इन्‍हें अपनी जरूरत के मुताबिक चेहरे पर मसाज करें।

हल्दी आइस क्‍यूब से मसाज करने के फायदे

बता दें कि चेहरे पर आइस क्‍यूब रगड़ने से स्‍किन के अंदर ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। इससे चेहरे पर निखार आता है और स्‍किन की चमक बढ़ जाती है। बर्फ का टुकड़ा ब्लड वेसल्स को सिकोड़ देता है, जिसके बाद चेहरे पर ज्यादा ब्‍लड सर्कुलेशन होने लगता है। वहीं हल्दी कि बात करें, तो हल्‍दी त्‍वचा के लिए बेहद गुणकारी है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह मुंहासों को रोकने में मदद करती है। दूध को फेस क्लींजर की तरह इस्तेमाल करने से बहुत सारे फायदे होते हैं। यह आपकी स्‍किन से डेड सेल्‍स को भी हटा देते हैं। वहीं शहद स्‍किन को चमकदार और जवां दिखने का काम करता है। इसमें एंटी बैक्‍टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासों का सफाया करते हैं। 

Also Read: इन Home Remedies से गर्दन के कालेपन से पाएं छुटकारा, जल्द दिखेगा बदलाव



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/R8pbhcU
https://ift.tt/cFYVngL
Skin Care: Turmeric Ice Cube से करें चेहरे की मसाज, मिलेंगे ढेरों फायदे Skin Care: Turmeric Ice Cube से करें चेहरे की मसाज, मिलेंगे ढेरों फायदे Reviewed by HealthTak on May 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.