Anil Kapoor Oxygen Therapy: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) 65 प्लस होने के बाद भी अपनी फिटनेस से यंग एक्टर को टक्कर देते हैं। अभिनेता वर्कआउट के साथ ही वेलनेस ट्रीटमेंट का भी खास ध्यान रखते हैं। शायद आप भी इस बारे में जानकर हैरान हो सकते हैं कि अनिल कपूर हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी (Oxygen Therapy) लेते हैं। जी हां, अगर अनुपम खेर एक्टर की वीडियो शेयर नहीं करते तो इसके बारे में पता ही नहीं चलता।
अनिल कपूर आमतौर पर अपने डिफरेंट वर्कआउट (Anil Kapoor Workout) से लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। हाल ही में उनकी ऑक्सीजन थेरेपी चर्चा में आई थी। दरअसल, एक्टर जिस मशीन के जरिए ऑक्सीजन थेरेपी लेते नजर आए, वो कई बीमारियों को दूर भगा देती है। आपको बता दें कि अनिल के अलावा समांथा, नोवाक जोकोविच, जस्टिन बीबर और टाइगर श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे इस थेरेपी को अजमा चुके हैं। चलिए आपको सिलसिलेवार ढंग से इस थेरेपी के बारे में बताते हैं।
Also Read: अनिल कपूर की ऑक्सीजन थेरेपी का अनुपम खेर ने उड़ाया मजाक, कहा कुछ ऐसा
थेरेपी के फायदे
ऑक्सीजन थेरेपी के फायदों के बारे में बात करें तो यह कैंसर, डायबिटीज, हार्ट अटैक, आर्थराइटिस, हाई ब्लड प्रेशर, थकावट झुर्रियां और डायलिसिस जैसी बीमारियों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इस थेरेपी से प्रेशर बढ़ाकर आपकी बीमारी को दूर करने की कोशिश की जाती है। बता दें कि इस थेरेपी से बॉडी की डैमेज स्किन और सेल्स रिपेयर होते हैं। थेरेपी डेड स्किन को हटाने में भी सहायक साबित होती है।
ऐसे काम करती है ये मशीन
मशीन के अंदर सबसे पहले मरीज को लेटाया जाता है।
इसके बाद मशीन के दरवाजे को बंद कर दिया जाता है।
फिर 15 मिनट बाद मशीन के अंदर प्रेशर तैयार होता है।
मशीन के अंदर करी 1.8 लीटर हर मिनट में जाती है।
आपके शरीर में जहां दर्द होता है उस जगह ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है।
इस मशीन के अंदर लगभग डेढ़ घंटे तक मरीज को लेटाया जाता है।
गौर करने की बात है कि मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए मशीन के अंदर बैठे मरीज से बात की जाती है।
थेरेपी के लिए इतने पैसे होंगे खर्च
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन थेरेपी के लिए आपको 20 हजार या इससे थोड़े ज्यादा पैसों का खर्च आएगा। हालांकि, ट्रीटमेंट के हिसाब ये खर्च कम या ज्यादा भी हो सकता है।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/FGnIxJM
https://ift.tt/oy5zDV1
No comments: