Dengue Symptoms and Treatment: देश के कई हिस्सों से डेंगू (Dengue) के लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। सर्दी बढ़ने के बावजूद डेंगू का प्रकोप भी बरकरार है। विशेषकर दिल्ली (Delhi) और कोलकाता (Kolkata) जैसे महानगरों में डेंगू के केस अभी भी अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। इस साल वेक्टर-जनित रोग (vector-borne disease) के संक्रमण की संख्या 1,876 हो गई है। बता दें कि एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से लोगों में डेंगू होता है। भारत में ज्यादातर मामलों में यह बीमारी घातक नहीं होती है, लेकिन समय पर इलाज के अभाव में जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं डेंगू के लक्षण और इलाज के बारे में:-
ये हैं डेंगू बुखार के हल्के लक्षण
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
- हाई फीवर
- शरीर पर दाने
- बार-बार उल्टी होना
- तेज सिरदर्द
ये हैं गंभीर लक्षण
- मसूड़ों, नाक, मुंह में खून आना
- लो ब्लड प्लेटलेट्स काउंट
- इंटरनल ब्लीडिंग
- दस्त
- त्वचा पर खून के धब्बे
- तेज बुखार
- चिपचिपी त्वचा
- पेट में दर्द
डेंगू बुखार में बरतने वाली सावधानियां
- घर में गमलों, बाल्टियों या किसी खुली जगह में पानी जमा न होने दें क्योंकि मच्छर अपने अंडे पानी में देते हैं।
- खुली नालियों और ठहरे हुए पानी से दूर रहें, यहां मच्छर पनपने की सबसे अच्छी जगह हो सकती है।
- बाहर जाते समय मॉस्किटो रिपेलेंट लगाएं या ढके हुए कपड़े पहनें।
- घर में मच्छरदानी और स्प्रे का प्रयोग करें, शाम को खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें।
डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
विशेषज्ञों के मुताबिक, डेंगू में काफी हद तक "बुखार, उल्टी और सिरदर्द ही लक्षण होते हैं। इससे बचने के लिए आपको पानी की पर्याप्त मात्रा का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही आपको अपने यूरिन ऑउटपुट और सांस लेने में कठिनाई की निगरानी करनी चाहिए। अगर रोगी मुंह से पर्याप्त लिक्विड चीजें नहीं ले पा रहा है तो उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर ब्लीडिंग या एठंन जैसी कोई समस्या होती है, तो रोगी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होगी।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/ZKRy8sI
https://ift.tt/spBjgZe
No comments: