जानें हर रोज कितने चावल खाने चाहिए, शरीर पर क्या होता है इसका असर

जानें हर रोज कितने चावल खाने चाहिए, शरीर पर क्या होता है इसका असर (फाइल फोटो) 

जानें हर रोज कितने चावल खाने चाहिए, शरीर पर क्या होता है इसका असर (फाइल फोटो) 

ज्यादातर भारतीय चावल खाने का शौकीन होता है। किसी को दाल चावल खाना पसंद होता तो कोई राजमा चावल का दीवाना होता है। वहीं साउथ इंडिया में ज्यादातर भोजन चावल और चावल के आटे से तैयार किया जाता है। ऐसे में लोगों को यह पता होना बहुत जरूरी है कि हर रोज चावल खाने से इंसान की बॉडी पर किस तरह का असर होता है।

-  चावल में फैट कम होता है। इसमें नैचुरल शुगर की मात्रा भी कम होती है। इस कारण इसे हर रोज खाने से बॉडी में इंसुलिन के सस्त्राव को बनाए रखने में मदद मिलती है.

- चावल में फाइबर काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। इस वजह से यह वेट को कंट्रोल करने में मदद करता है। ऐसे में लोगों का अपने दिमाग से यह बात निकाल देनी चाहिए कि चावल खाने से वजन बढ़ता है।

- अगर आप हर रोज लिमिट में चावल खाते हैं तो इससे बै़ड कॉलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है। वहीं चावल खाने से वेट बढ़ता या घटता है। इस पर लोगों का अलग अलग एक्सपीरियंस हो सकता है।

 

 

- वहीं रिपोर्ट से इस बात का पता लगा है कि अगर चावल बहुत ज्यादा खाएं तो इससे इंसान को मेटाबॉलिजम से जुड़े सिंड्रोम और बीमारियां हो सकती हैं। आप हर रोज चावल तो खा सकते हैं, लेकिन इसके लिए चावल की मात्रा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

- आपको बता दें कि अगर आप एक दिन में एक कटोरी चावल खाते हैं तो इससे आपका वेट नहीं बढ़ेगा। इसलिए चावल हमेशा सही मात्रा में खाएं।






from Health,हेल्थ,lifestyle,लाइफस्टाइल,Fashion,फैशन,Relationship,रिलेशनशिप,Travel,यात्रा

जानें हर रोज कितने चावल खाने चाहिए, शरीर पर क्या होता है इसका असर जानें हर रोज कितने चावल खाने चाहिए, शरीर पर क्या होता है इसका असर Reviewed by HealthTak on December 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.