ऐसे जिएं अपने रिश्ते

वैवाहिक रिश्ता खूबसूरती से तभी जिया जा सकता है, जब पति-पत्नी के बीच मधुर ताल-मेल हो, दोनों एक-दूसरे की भावना को समझते हों, उसका आदर करते हों। जहां पति-पत्नी अनमने से रहते हैं, उनके बीच निरंतर शिकायतें बनी रहती हैं,

एक- दूसरे के सामने आने से बचते हैं, ऐसे रिश्ते बहुत दिनों तक नहीं टिक पाते। इस संबंध में रिलेशनशिप काउंसलर रेखा श्रीवास्तव कहती हैं, 'कोई रिश्ता तभी ताउम्र बना रहता है, जब उसे बोझ की तरह न ढोया जाए। अगर पति या पत्नी को एक-दूसरे से किसी तरह की शिकायत है या कोई दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो मन ही मन घुटकर बात बढ़ाने और विस्फोटक स्थिति तक पहुंचने का इंतजार नहीं करना चाहिए।

सही मौका देखकर सधे हुए शब्दों में अपने जीवनसाथी को बता देना चाहिए, आपको क्या समस्या है। आपको उनकी कौन सी आदत, बात पसंद नहीं है। इस तरह संवाद करने से समस्या दूर होती है। जीवनसाथी को खुद को सुधारने का मौका मिलता है।'

कोई भी वैवाहिक जीवन सिर्फ पति-पत्नी के ताल-मेल पर सुखी नहीं रह सकता, इसमें पूरे परिवार के साथ भी मधुर ताल-मेल जरूरी है। पूरा परिवार तभी सुखी रहेगा, जब परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे, इसमें घर के बड़े यानी सास-ससुर का नववधु का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

 

समाजशास्त्री प्रीति सुराणा कहती हैं, 'विवाह सिर्फ दो लोगों को नहीं, दो परिवारों को भी जोड़ता है। ऐसे में अपने बड़ों का सम्मान करना, उन्हें प्यार देना जरूरी है। यह बात लड़का-लड़की दोनों पर लागू होती है। अपने सास-ससुर के लिए सम्मान का भाव रखना चाहिए।

जरूरत पड़ने पर उनकी देखभाल और सेवा का जिम्मा उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इससे पति-पत्नी का आपसी रिश्ता भी प्रगाढ़ होता है।



 

 from Health,हेल्थ,lifestyle,लाइफस्टाइल,Fashion,फैशन,Relationship,रिलेशनशिप,Travel,यात्राfrom Health,हेल्थ,lifestyle,लाइफस्टाइल,Fashion,फैशन,Relationship,रिलेशनशिप,Travel,यात्रा

ऐसे जिएं अपने रिश्ते ऐसे जिएं अपने रिश्ते Reviewed by HealthTak on December 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.