महदव क नगर Varanasi म घमन क लए ह ढर जगह मन म बसए खबसरत नजर

बनारस यात्रा में ये जगहें बिल्कुल मिस ना करें।

बनारस यात्रा में ये जगहें बिल्कुल मिस ना करें।

Best Places To Visit In Varanasi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बसे भारत (India) के सबसे पुराने शहर वाराणसी (Varanasi) में आस्था की डुबकी लगाना हर हिन्दू (Hindu) की दिली ख्वाहिश होती है। इस जगह को हम कई नामों से जानते हैं, जैसे की वाराणसी को कई लोग काशी (Kashi) भी कहते हैं और कई बनारस (Banaras) भी। इस जगह पर देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लाखों तीर्थ यात्री भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि यह ऐतिहासिक शहर आध्यात्मिकता, इतिहास और सांस्कृतिक समृद्धि में डूबा हुआ है और पवित्र गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। जब भी भक्तजन वाराणसी की यात्रा करते हैं, उन्हें एक दूसरी दुनिया में प्रवेश करने का एहसास हो जाता है, इस जगह आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं। यहां आकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा, आप यहां आकर मन की शांति पा सकेंगे। ऐसे में चलिए बिना वक्त बर्बाद किये देखते हैं, वाराणसी की बेहतरीन देखने वाली जगहों की लिस्ट। आपको बनारस जाते समय इन जगहों को देखना बिल्कुल (Banaras Tourist places) भी नहीं भूलना है।

वाराणसी यात्रा में इन जगहों को भूलकर भी न करें मिस:-

दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat)

Dashashwamedh Ghat

Dashashwamedh Ghat

बता दें कि दशाश्वमेध घाट वाराणसी के सबसे पुराने और प्रमुख घाटों में से एक है। यह अपनी खूबसूरत सी शाम और मनमोहक गंगा आरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस आरती का नजारा मन में बसा लेने जैसा होता है, पुजारी मंत्रोच्चारण और अगरबत्ती के साथ ऐतिहासिक परंपराओं का पालन करते हुए आरती करते हैं। दशाश्वमेध घाट की सीढ़ियों से गंगा आरती देखना आपको जिंदगीभर याद रहेगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple)

Kashi Vishwanath Temple

Kashi Vishwanath Temple

काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिए बिना वाराणसी की यात्रा कभी पूरी हो ही नहीं सकती है। ये मंदिर अपने वैभव और धार्मिक महत्व के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस मंदिर को अपनी कलात्मक नक्काशी, सुनहरे शिखर और आध्यात्मिक माहौल के कारण दुनिया भर के भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

सारनाथ (Sarnath)

Sarnath

Sarnath

सारनाथ वाराणसी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थल है। यहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना पहला उपदेश दिया था। यहां आपको प्राचीन मठों के अवशेषों, धमेक स्तूप और सारनाथ संग्रहालय (Sarnath Archive) के शांत वातावरण में ध्यान लगाने का मौका मिलेगा।

अस्सी घाट (80 Ghats)

80 Ghats
80 Ghats

गंगा नदी के संगम पर स्थित अस्सी घाट, आध्यात्मिक प्रथाओं और समारोहों के लिए बहुत ही अहम स्थान है। देश और दुनिया से भक्त यहां अनुष्ठान करने, गंगा में पवित्र डुबकी लगाने और शानदार आरती समारोह देखने के लिए आते हैं। अस्सी घाट से गंगा के किनारे सुबह की नाव यात्रा मन को शांति देने वाला अनुभव होती है, जो आपको सूरज उगते ही शहर की एक अलग ही खूबसूरती दिखाती है।

Also Read: वाराणसी की टेंट सिटी का टूर साबित होगा फुल पैसा वसूल! यहां देखें कैसे करेंगे ऑनलाइन बुकिंग्स



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/sBvAWjr
https://ift.tt/pRWagx3
महदव क नगर Varanasi म घमन क लए ह ढर जगह मन म बसए खबसरत नजर महदव क नगर Varanasi म घमन क लए ह ढर जगह मन म बसए खबसरत नजर Reviewed by HealthTak on June 16, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.