नह मल रह परलर जन क टइम त घर पर बन वकस और थरड क ऐस हटए अपर लप क बल

ब्यूटी टिप्स। 

ब्यूटी टिप्स। 

Beauty Tips: कई बार आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं होता है, इसकी वजह से आपके चेहरे पर अनचाहे बाल आ जाते हैं, सबसे ज्यादा खराब अपर लिप्स पर आने वाले अनचाहे बाल (upper lip hair removal) लगते हैं।इसकी वजह से आपको अपना चेहरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और अपना इन्हें हटाने के लिए नए-नए तरीके खोजती रहती हैं। यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताया जा रहा है, जिसकी मदद से आप बिना वैक्स और थ्रेड के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।

1- नींबू और चीनी का पेस्ट बनाकर अपर लिप्स पर लगाए (Lemon And Sugar Paste)

नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं, इसमें आप चीनी घोलकर एक पेस्ट तैयार कर सकती हैं। इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से वॉश कर टॉवल से पोछने के बाद 15 मिनट तक इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करें। जब यह पेस्ट सूख जाएं तो किसी मुलायम कपड़े से रगड़े और ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपके अपर लिप्स के बाल हटाने में काफी मदद मिलेगी।

ऐसे तैयार करें पेस्ट

-एक बाउल में तीन बड़े चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच चीनी लें। दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

2- दही में हल्दी और बेसन डालकर तैयार करें पेस्ट

दही, बेसन और हल्दी आपकी रसाई में हमेशा रहते हैं। इनमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और 15-20 मिनट तक ऊपरी होठों पर लगाकर रखें। जब यह पेस्ट सूख जाएं तो रूई की मदद से हटाए। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करने से आपके अपर लिप के बाल हट जाएं और इससे आपकी स्किन पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

ऐसे तैयार करें पेस्ट

एक बाउल में एक चम्मच दही में, एक छोटी चम्मच हल्दी और एक चम्मच बेसन घोल लें। पेस्ट बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि घोल पतला न हों। गाढ़ा घोल बनने के बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।

3- शहद और नींबू का पेस्ट

शहद स्किन के लिए अच्छा माना जाता है, अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए भी शहद का इस्तेमाल किया जाता है, शहद में नींबू मिलाकर अपर लिप्स पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे का धो लें।

ऐसे तैयार करें पेस्ट

एक बाउल में आधा चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और आधा कप गर्म पानी डाले। इसके बाद एक चिपचिपा घोल तैयार करें। इसे चेहरे पर अप्लाई करने के लिए आइसक्रीम स्टिक का प्रयोग करें। इससे यह पेस्ट आपके हाथ पर नहीं चिपकेगा और आप आसानी से इसे अपने फेस पर अप्लाई कर सकेंगी।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/qLSncQa
https://ift.tt/s1bkJAa
नह मल रह परलर जन क टइम त घर पर बन वकस और थरड क ऐस हटए अपर लप क बल नह मल रह परलर जन क टइम त घर पर बन वकस और थरड क ऐस हटए अपर लप क बल Reviewed by HealthTak on June 22, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.