Papaya Side Effects: ऐसे तो सभी फल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन कुछ विषम स्थितियों में हमें कुछ फलों का सेवन करने के लिए मना किया जाता है। आज हम बात कर रहे हैं पपीता की। यूं तो पपीता हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें अनेको प्रकार के पोषक तत्वों पाए जाते हैं। पपीता में एंटीआँक्सिडेंट (Antioxidant) की मात्रा पाई जाती है। इसके साथ ही विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन इ भी पाया जाता है। आपको बता दें कि पपीता में फाइबर (Fiber) की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इन्हीं सब कारणों से लोगों को पपीता खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन कुछ ऐसी भी स्थिति है, जिनमें लोगों को पपीता खाने के लिए मना किया जाता है।
गर्भवती महिलाओं को
जब भी कोई महिला गर्भवती (Pregnant Women) होती है, तो उसे मौसमी फलों के लिए कहा जाता है, लेकिन कुछ फल ऐसे भी होते हैं, जिनके सेवन के लिए गर्भवती महिलाओं को मना किया जाता है। उन्ही फलों में से एक है पपीता। जी हां, आपको बता दें कि पपीता ही वो फल है, जिसके सेवन के लिए गर्भवती महिलाओं को मना किया जाता है।
यह भी पढ़े: Hair Care Tips: तेजी से झड़ रहे सिर के बाल, अपनाएं ये उपाए
क्यों मना किया जाता है
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि पपीता में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो गर्भवती महिला व उसके बच्चे के लिए हानिकारक होता है। अगर कोई महिला गर्भवती है और वो पपीता का सेवन करती है, तो इसका असर उसके स्वास्थ के साथ उसके बच्चे के विकास पर भी पड़ता है।
क्या होता है
अगर कोई गर्भवती महिला पपीता का सेवन करती है, तो इसके कई प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। पपीता के सेवन से गर्भवती महिलाओं के शरीर से कुछ ऐसे तत्व पहुंच जाते हैं, जिनकी वजह से इनका मिसकैरेज और अबॉर्शन (Miscarriage and Abortion) होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
अन्य कई बीमारियां
अगर कोई गर्भवती महिला पपीता का सेवन करती है, तो उसे कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। इन बीमारियों में पेट में इंफेक्शन (Stomach Infection), लूज मोशन (Loose Motion), डायरिया (Daria) और कई प्रकार की समस्या हो सकती है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को सलाह दी जाती है कि पपीता का सेवन ना करें। यदि आप किसी अन्य किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर ही पपीता का सेवन करना चाहिए।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Ym1rfS3
https://ift.tt/s1bkJAa
No comments: