Benefits Of Cactus Gel For Skin: आज के समय में धूल-मिट्टी व प्रदूषण का असर हमारे स्वास्थ्य के साथ हमारी स्किन पर भी पड़ता है। हम सभी अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं, इसके साथ हम कई प्रकार के बॉडी जेल का प्रयोग करते हैं। हम सभी एलोवेरा जेल, फ्रूट जेल और अनेको प्रकार के जेल को यूज करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी कैक्टस जेल के बारे में सुना है। आपको बता दें कि कैक्टस का भी जेल बनाया जाता है, जो हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको कैक्टस जेल के बारे में बताएंगे।
डेड स्किन सेल्स रिमूव करने में मदद
कैक्टस जेल से हमारे डेड स्किन सेल्स (dead skin cells) को हटाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही ये हमारी स्किन पर होने वाले टैनिंग (tanning) को रिमूव करने में भी हमारी काफी मदद करता है। आपको बता दें कि आप कैक्टस जेल को अपने फेस पर लगाकर सर्कुलर मोशन (circular motion) में मसाज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Four Habits To Control Your Sugar: भोजन की ये चार गलतियां जो बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड शुगर
दूर होते है मुहांसे
कैक्टस जेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-oxidant and anti-inflammatory) गुण पाया जाता है, जो हमारे फेस के मुहांसों और एक्ने (acne) की समस्या को दूर करने में काफी सहायता करता है। इसके लिए आप कैक्टस जेल या फिर जेल से तैयार किए गए फेस मास्क (face mask) की मदद ले सकते हैं।
स्किन रहती है हाइड्रेट
गर्मी के मौसम में शरीर की तरह ही त्वचा को भी हाइड्रेट (hydrated) रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में आप कैक्टस जेल का प्रयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें कई प्रकार के मिनरल्स (minerals) और विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। कैक्टस जेल हमारे स्किन को पोषण देने और इसको हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
झुर्रियों पर लगती है रोक
बढ़ती उम्र की वजह हम सभी के फेस पर झुर्रियां (wrinkles) और फाइन लाइन्स (fine lines) दिखने लगते हैं। कैक्टस जेल के प्रयोग से इनको कम कर में भी सहायता मिलती है। इसके अलावा ये स्किन को टाइट बनाने में भी मदद कर सकता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/YaMLDWS
https://ift.tt/yVAMwCS
No comments: