Best Home Remedies For Whiteheads: सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं होती ही रहती हैं। इन्ही समस्याओं में से एक वाइटहेड्स भी है, यह एक बहुत ही कॉमन स्किन समस्या है। बता दें कि जब स्किन पर तेल और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, तो चेहरे पर छोटे-छोटे सफेद रंग के दाने जैसी दिखाई देने लगते हैं। इनकी वजह से चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं, आयुर्वेद की मानें तो यह शरीर में वात, पित्त और कफ दोषों के इम्बैलेंस के कारण पैदा होते हैं। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके स्किन पोर्स क्लॉग हों, तो इन वाइटहेड्स को नेचुरली ही ठीक करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपनी स्किन की रोजाना देखभाल करनी होगी। आप चाहें तो कुछ आसान सी होम रेमेडीज को फॉलो करके भी इन वाइटहेड्स (Skin Care) से छुटकारा पा सकते हैं। आइये देखें कैसे...
1. वाइटहेड्स पर बेकिंग सोडा कारगर
इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए आपको बेकिंग सोडा में थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लेना है। इसके बाद पूरे चेहरे पर या सिर्फ वाइटहेड्स वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाएं। इसे 15-20 मिनट लगाकर सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक या दो बार दोहरा सकते हैं। बता दें कि बेकिंग सोडा अच्छी तरह से काम करता है। यह उन सभी अशुद्धियों को दूर करता है, जो आपके स्किन पोर्स को बंद कर सकती हैं।
2. वाइटहेड्स के लिए टी-ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको एक कॉटन में 5-6 बूंद टी ट्री ऑयल के डालने हैं और उन्हें वाइटहेड्स पर लगाना है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऑयल में डुबोने के बाद कॉटन को पानी में डुबोकर चेहरे पर लगाएं। बता दें कि ऐसा आपको दिन में दो बार करना है। इस तेल के रोगाणुरोधी गुण आपके चेहरे से जीवाणुओं को हटाने में मदद करेंगे और आपके पोर्स बंद नहीं होंगे।
3. वाइटहेड्स के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल
इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा के साथ वाइटहेड्स को कवर करना है और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद, अपने चेहरे को ठीक तरीके से धो लें। इस प्रोसेस को दिन में एक या दो बार दोहराएं। बता दें कि टूथपेस्ट कुछ घंटों के अंदर ही आपके वाइटहेड्स को सुखाकर हटा सकता है।
Also Read: Skin Care: Turmeric Ice Cube से करें चेहरे की मसाज, मिलेंगे ढेरों फायदे
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/wHZ53Ul
https://ift.tt/YUdFy5t
No comments: