Wedding Trends 2023: शादी (Wedding) किसी भी इंसान कि जिंदगी में बहुत बड़ा और बेहद अहम दिन होता है। ऐसे में हर कोई अपने इस बड़े दिन को बहुत ही खास बनाना चाहता है। अपनी शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन और उनकी फैमिली के बहुत अरमान होते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनकी शादी ट्रेंड के हिसाब से और बहुत ही यादगार हो। अगर आप भी 2023 के आने वाले दिनों में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का हो सकता है। यहां हम आपको शादी की प्लानिंग के लिए इंस्टा के हैशटैग, वेडिंग बेल्स, फैशन, डेकोर, मेंहदी, स्टाइलिंग और ट्रूसो पैकिंग में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। आप चाहे बिग फैट इंडियन वेडिंग (Big Fat Indian Wedding) प्लान कर रहे हो या प्राइवेट वेडिंग, इसके अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग से लेकर ग्रीन वेडिंग तक किसी भी सीजन में आपकी शादी को खास बना देंगे। आइये बिना वक्त बर्बाद किए 2023 के बेहतरीन वेडिंग ट्रेंड्स (Wedding Trends 2023) देखते हैं।
गेस्ट लिस्ट में कमी
कोरोना काल के बाद से शादियों में गेस्ट लिस्ट कम रखने का ट्रेंड शुरू हो गया है। अब लोग अपने खास-खास मेहमानों को ही शादी में न्योता देते हैं। बता दें कि गेस्ट लिस्ट कम होने से आप शादी में होने वाले खर्चे में भी कमी कर सकते हैं। कोरोना काल में गेस्ट लिस्ट कम करने की मजबूरी ने लोगों को दिखावे से बाहर निकालकर, शादियों को प्राइवेट रखना सिखा दिया है। ऐसे में शादी में महज जरूरी लोगों को बुलाना अब लोगों की पसंद का हिस्सा बना गया है। लाइफ के इस बड़े दिन को यादगार बनाने के लिए बेहद करीबी मित्रों और रिश्तेदारों की मौजूदगी ही काफी होती है।
गोधूलि बेला में लेने चाहिए सात फेरे
धीरे-धीरे लोग अपनी संस्कृति और जड़ों की तरफ वापस बढ़ने लगे हैं। यही कारण है कि आजकल लोग गोधूलि बेला में सात फेरे लेने की कोशिश करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे गोधूलि बेला क्या है। दरअसल, यह दिन का वो समय होता है, जब सूर्य अस्त हो रहा होता है और जंगल से गाय आदि पशु चरकर वापस अपने बसेरे की ओर आते हैं। इस समय में जब जानवरों के पैरों से उड़ रही धूल सूरज की लालिमा को ढक रही होती है, तो इसे गोधूलि कहा जाता है। शास्त्रों की मानें, तो गोधूलि बेला को विवाह-शादी के कार्यों के लिए सबसे शुभ माना जाता है। ऐसे में लोग इन्हीं गोल्डन ऑवर्स में फेरे लेने के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।
एन्वॉयरमेंट फ्रेंडली ग्रीन वेडिंग
शादी में पटाखों से लेकर सजावट की चीजों तक कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो एन्वॉयरमेंट के लिए अच्छे नहीं होते हैं। ऐसे में पढ़े-लिखे होने की वजह से अब लोग एन्वॉयरमेंट फ्रेंडली वेडिंग को प्रोयरिटी दे रहे हैं। यही कारण है कि अब लोग शादियों में कार्बन फुट प्रिंट को कम करना और नेचर की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते हैं। उदहारण के लिए- फूड वेस्टेज को कम करना, प्लास्टिक और वन टाइम यूज की जाने वाली चीजों का इस्तेमाल ना करना। सजावट के लिए फूलों और अन्य रियूजेबल चीजों का इस्तेमाल करना। इसके साथ ही, कांच के बर्तन, कुल्हड़, लकड़ी के चम्मच और मिट्टी के ग्लास आदि चीजें इस समय ट्रेंड में चल रही हैं।
परिवार के साथ अपने बड़े दिन को और खास बनाना
एंटरटेनमेंट के बिना भारतीय शादियों में बिल्कुल मजा नहीं आता है। ऐसे में कपल गेस्ट के वेलकम के लिए एस्केप रूम, फोटो बूथ और नो योर कपल जैसे कई गेम्स भी रखते हैं। कुछ कपल तो अपनी शादी ने कैरीओके नाइट और फैमिली एल्बम जैसे इवेंट भी ट्राई करते हैं, जिसमें कपल की लाइफ को और एक-दूसरे से मिलने की पूरी जर्नी को बताया जाता है। आजकल यह सब चीजे बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। अगर आप भी अपनी शादी को कुछ हटके और खास बनाना चाहते हैं, तो इन वेडिंग ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/bxJ5VQP
https://ift.tt/zqQh5GL
No comments: