Best Honey And Multani Mitti Homemade Face Pack: गर्मियों के मौसम (Summer Season) में हमें अपनी स्किन का जरुरत से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। मौसम में हो रहे बदलाव का सीधा असर हमारी स्किन पर नजर आता है। ऐसे में अगर आप एक्स्ट्रा स्किन केयर ना करें, तो आपको पिम्पल, एक्ने और दाग धब्बे जैसी कई त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों में सांसे आम समस्या स्किन के रूखी और बेजान दिखने की होती है। इस समस्या से बचाव के लिए आप कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इनका कोई खास फायदा नहीं होता है, लेकिन अगर हम आपको कहें की आप सस्ते घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह मिनटों में आपका फेस ग्लो करने लगेगा। इस घरेलू नुस्खे के लिए आपको महज शहद और मुल्तानी मिट्टी की जरूरत (Skin Care Tips) पड़ेगी।
जानिये शहद और मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद:-
- फेस पैक बनाने की विधि: शहद और मुल्तानी मिट्टी का घरेलू फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेना है। इसके बाद आप मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और अच्छी तरह से सूखने दें। जब ये फेस पैक सूख जाये तो सादे पानी से मुंह धो लें।
- स्किन केयर में क्यों फायदेमंद: बता दें कि शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। वहीं, मुल्तानी मिट्टी में कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यही कारण है कि शहद और मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए कई तरीके से फायदेमंद साबित होती है।
- स्किन को पहुंचती है ठंडक: गर्मी के मौसम में शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक स्किन को ठंडक पहुंचता है। इसको लगाने से स्किन में टैनिंग और रेडनेस जैसी परेशानी से आपको राहत मिलती है।
- स्किन में आता है नेचुरल ग्लो: गर्मियों के मौसम में शहद और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर फेस पर लगाने से त्वचा में निखार आता है। ये दोनों चीजें आपकी बेजान त्वचा को ग्लोइंग बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाती है। इसके साथ ही धूप की वजह से स्किन में आए कालेपन को भी दूर किया जा सकता है।
- दाग-धब्बों से निजात: गर्मियों में चेहरे पर दाग-धब्बे और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। इस तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में भी शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक मददगार साबित होता है। ये फेस पैक एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को बेदाग बनाने में मदद करता है।
Also Read: Sunburn से बचाव के लिए अपनाएं ये घरेलू स्क्रब, बरकरार रहेगा नेचुरल निखार
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/AQax63q
https://ift.tt/8hRPNlM
No comments: