Skin Care: ऐसे बनाएं होममेड Tulsi Toner, त्वचा को होंगे ढेरों फायदे

तुलसी टोनर से करें बेहतरीन स्किन केयर।

तुलसी टोनर से करें बेहतरीन स्किन केयर।

Know How To Make Tulsi Toner At Home: गर्मियों (Summer Season) के मौसम में हम सभी अपनी स्किन को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। ऐसे में लोग बहुत मुश्किल स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। हालांकि, यह बस कुछ दिन ही चलता है और हम रूटीन को फॉलो करना बंद कर देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए बहुत ही आसान घरेलू नुस्खा (Home Remedies) लेकर आए हैं। इसके लिए आपको बस तुलसी की पत्तियां, गुलाब जल और ग्लिसरीन की जरूरत होगी, आप तुलसी के औषधीय गुणों को तो जानते ही हैं। इसका इस्‍तेमाल घर-घर में खांसी सर्दी, बुखार जैसी समस्‍याओं से निजीत के लिए किया जाता है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो बैक्‍टीरियल या वायरल इंफेक्‍शन को दूर करने के अलावा कई रोगों को भी दूर रखने में मदद करते हैं। तुलसी का इस्‍तेमाल आप स्किन की समस्‍याओं को ठीक करने के लिए भी कर सकते हैं, फिलहाल हम आपको तुलसी से होममेड टोनर (Skin Care Routine) बनाना सिखाएंगे।

स्किन के लिए तुलसी फायदेमंद

तुलसी में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इससे एक्‍ने, स्किन एजिंग, पिग्‍मेंटेशन, स्किन कंडीशनिंग आदि समस्‍याएं दूर रहती है। तुलसी का इस्‍तेमाल आप फेस पैक, स्‍टीम, क्‍लीनर आदि के रूप में भी कर सकते हैं। ऐसे में तुलसी का टोनर बनाने के लिए आपको एक पैन में एक गिलास पानी भरकर उबाल लेना है। जब ये पानी उबलने लगे, तो इसमें तुलसी की पत्तियां धोकर डाल दें। अब धीमी आंच पर इसे ढंक कर रखें, 10 मिनट बाद गैस बंद करें और पानी को छान लें। इसे ठंडा होने दें, फिर एक स्‍प्रे बोतल में इस पानी को भरें और गुलाब जल मिला लें। इसके बाद पानी में एक चम्‍मच ग्लिसरीन मिलाएं। आपका स्किन टोनर तैयार हो गया है।

जानें तुलसी टोनर के फायदे और इस्तेमाल का तरीका

गर्मी के मौसम में आपको इस तुलसी टोनर को अपने बैग में हमेशा कैरी करना है। जब भी आप चेहरा धोएं, तो पानी पोछने के बाद आप चेहरे पर इस टोनर को स्‍प्रे करें। आप कॉटन की मदद से भी इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके सूखने के बाद आप चेहरे पर लोशन आदि लगा सकते हैं। बता दें कि अगर आपकी स्किन लूज हो रही है और चेहरे पर रिंकल दिख रहे हैं, तो आप इस तुलसी टोनर का रोजाना इस्‍तेमाल करें। इस तरह आपके स्किन पोर्स टाइट होंगे और स्किन यंग दिखने लगेगी, साथ ही त्‍वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भी आप तुलसी के टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read: ट्राई करें Rekha जैसी बेहतरीन साड़ियां, दिखेंगी सबसे अलग और खूबसूरत



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Fg6w9lo
https://ift.tt/4dbOf0C
Skin Care: ऐसे बनाएं होममेड Tulsi Toner, त्वचा को होंगे ढेरों फायदे Skin Care: ऐसे बनाएं होममेड Tulsi Toner, त्वचा को होंगे ढेरों फायदे Reviewed by HealthTak on May 08, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.