Dark Chocolate Coffee Recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं सुपर टेस्टी डार्क चॉकलेट कॉफी, यहां देखें क्विक रेसिपी

डार्क चॉकलेट कॉफी रेसिपी

डार्क चॉकलेट कॉफी रेसिपी

Dark Chocolate Coffee Recipe: दुनिया में कॉफी पसंद (Coffee Lovers) करने वालों की कमी बिल्कुल भी नहीं हैं, वहीं अगर बात डार्क चॉकलेट कॉफी की हो रही हो तो नापसंद का सवाल ही नहीं उठता है। गर्मी हो या सर्दी डार्क चॉकलेट कॉफी को हर मौसम में पिया जाता है। हालांकि सर्दियों में कंबल में बैठकर डार्क चॉकलेट कॉफी पीने का मजा ही कुछ और है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को डार्क चॉकलेट कॉफी पसंद आती है। आप भी अगर डार्क चॉकलेट कॉफी के फैन हैं और इस रेसिपी को घर पर ट्राई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि डार्क चॉकलेट सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। आइए जानते हैं डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने की इजी रेसिपी।

डार्क चॉकलेट कॉफी के लिए सामग्री (Ingredients of Dark Chocolate Coffee)

दूध - 2 कप

डार्क चॉकलेट - 2 टुकड़े

कॉफी पाउडर - 1 टी स्पून

इलायची पाउडर - 1/2 टी स्पून

चीनी पाउडर - 4 टी स्पून

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने के लिए विधि (Method for making dark chocolate coffee)

डार्क चॉकलेट कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालकर उसे हल्का गर्म कर लें। बाद में इसमें कॉफी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से कम से कम 5 मिनट तक मिक्स करें। अब इस दूध को मिक्सर में डालें और उसमें डार्क चॉकलेट को क्रश करके डाल दें। अब इसमें पिसी इलायची पाउडर और चीनी पाउडर मिक्स करके इसे ग्राइंड कर लें। इसके बाद सर्विंग गिलास में डार्क चॉकलेट कॉफी डाल दें और अगर चाहें तो आप गर्मियों में ऊपर से 2-3 आइस क्यूब्स और क्रश चॉकलेट डालकर सर्व करें।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/oRTmYfx
https://ift.tt/spBjgZe
Dark Chocolate Coffee Recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं सुपर टेस्टी डार्क चॉकलेट कॉफी, यहां देखें क्विक रेसिपी Dark Chocolate Coffee Recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं सुपर टेस्टी डार्क चॉकलेट कॉफी, यहां देखें क्विक रेसिपी Reviewed by HealthTak on November 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.