कोरोना का असर पड़ रहा महिलाओं के पीरियड्स पर

कोरोना का असर पड़ रहा महिलाओं के पीरियड्स पर (फाइल फोटो)

कोरोना का असर पड़ रहा महिलाओं के पीरियड्स पर (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस का असर लोगों की जिंदगी पर काफी पड़ा है। इस खतरनाकर वायरस के आने के बाद से काफी चीजें बदल गई है। कोरोना रिकवरी के बाद भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि कोरोना का असर महिलाओं के पीरियड्स पर भी पड़ रहा है। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोरोना कैसे पीरियड्स पर असर डाल रहा है।

खबरों की मानें तो लंबे समय तक कोरोना की शिकार में रहने वाली महिलाओं में कॉम्पलिकेशंस बढ़ जाता है। इसके साथ कोरोना का प्रभाव रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी पड़ता है। जिस वजह से पीरियड्स में दिक्कतें आने लगती है।

एक्सपर्ट्स का का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से मेंस्टुरेशन और फर्टिलिटी वाले हॉर्मोनल और एंडोक्रिनल बदलाव पर असर पड़ता है। जिस वजह से पीरियड्स साइकिल गड़बड़ा जाती है।

Also Read: बालों के लिए एक सुपरफूड है पालक, जानें इसके और भी हैरान करने वाले फायदे

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से जूझ रही महिलाओं को तनाव और क्वालिटी ऑफ लाइफ में कमी आने जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से भी पीरियड्स में तरह तरह की समस्याएं आ रही हैं।

एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना की वजह से पीरियड्स में होने वाले चैंज लंबे समय तक देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनमें ब्लड क्लॉटिंग, अनियमित पीरियड्स, पीएमएस जैसी परेशानियां शामिल हैं।



from Hindi News, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/385BPdL
https://ift.tt/3gDlSOQ
कोरोना का असर पड़ रहा महिलाओं के पीरियड्स पर कोरोना का असर पड़ रहा महिलाओं के पीरियड्स पर Reviewed by HealthTak on January 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.