हेयर कलर के बाद बेकार हो रहे हैं बाल तो एक बार ट्राई करें ये Hair Mask

ट्राई करें ये Hair Mask (फाइल फोटो)

ट्राई करें ये Hair Mask (फाइल फोटो)

आजकल बाल कलर करवाने का ट्रेंड बहुत ही जोरो से चल रहा है। वहीं लड़कियों में इसका क्रेज काफी देखने को मिलता है। वहीं बार बार बाल कलर करने से यह रूखे और बेजान होने लगते हैं। बाल करने के 4-5 महीने बाद तक ही इसमें शाइनिंग रहती है। धीरे धीरे बाल झाड़ू की तरह लगने लगती है। क्योंकि इन प्रोडक्ट में कैमिकल ज्यादा मौजूद होता है। जिस कारण आपके बाल बेकार होने लगते हैं। इसके साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी होने लगती है। वहीं अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी का सामना कर रही हैं तो हम आपकी मदद के लिए कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं। इसे लगाने के आपके बाल पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।

सामग्री

- एलोवेरा जेल - 3 चम्मच

- केस्टर ऑयल - 2 चम्मच

- ऑलिव ऑयल - 4 चम्मच

- अंडे का पीला हिस्सा - 1

- केला - 1

- दही - 4 चम्मच

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले दही, केला और अंडे के पीले हिस्से को मिला लें।

- इसके बाद इसे एक दम पतला कर लें।

- फिर इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल डालें और केस्टर ऑयल डालें।

 

 

- इसे आप अपने बालों में अच्छे से लगा लें। थोड़ी देर बाद आप बालों को अच्छे से धो लें।


 

 from Health,हेल्थ,lifestyle,लाइफस्टाइल,Fashion,फैशन,Relationship,रिलेशनशिप,Travel,यात्रा

हेयर कलर के बाद बेकार हो रहे हैं बाल तो एक बार ट्राई करें ये Hair Mask हेयर कलर के बाद बेकार हो रहे हैं बाल तो एक बार ट्राई करें ये Hair Mask Reviewed by HealthTak on December 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.