Winter Makeup Tips: सर्दियों में मेकअप करने के बाद खराब हो सकता है आपका लुक, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Winter Makeup Tips: सर्दियों में स्किन पर ड्राईनेस और डलनेस कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। इसी वजह से त्वचा बेजान और रूखी लगने लगती है। अगर आपने इस मौसम में स्किन केयर पर ध्यान नहीं दिया, तो ये समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप किसी शादी-पार्टी में जाने का विचार कर रही हैं, तो मेकअप करते समय ज्यादा ध्यान रखें। वरना आपका लुक खराब हो जाएगा। आइए जानते हैं किन टिप्स की मदद से चेहरे को ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं।
मसाज से करें शुरुआत
सर्दी में मेकअप करने से पहले फेस को किसी मॉइश्चराइजर से धीरे-धीरे हल्के हाथों से राउंड करके मसाज करें। इस मसाज को कम से कम 2 मिनट तक करें। ऐसा करने के बाद चेहरे को हाथ से थपथपा लें। ऐसा करने से� ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और मेकअप करने के बाद चेहरा और ग्लोइंग नजर आता है। इससे चेहरा ड्राई नहीं दिखेगा।�
फाउंडेशन में फेस ऑयल मिलाकर लगाएं
जब चेहरे पर ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो फेस पैची सा नजर आने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए आप फाउंडेशन में दो बूंद फेस ऑयल को मिला दें। फिर इसे चेहरे, हाथों और कान पर लगाएं। इससे मेकअप करने के बाद चेहरा पैची नहीं दिखेगा।�
पाउडर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें
अगर आपकी स्किन सर्दियों में ड्राई रहती है, तो कोशिश करें कि पाउडर प्रोडक्ट का कम से कम इस्तेमाल करें। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई लग सकती है। इसलिए सर्दियों में कोशिश करें की क्रीमी टेक्सचर और लिक्विड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें।�
हाइलाइटर का जरूर इस्तेमाल करें
सर्दियों में ज्यादा मेकअप करने से स्किन का नेचुरल ग्लो खत्म हो जाता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि लाइट मेकअप करें। जब भी फाउंडेशन लगाएं तो उसके बाद लिक्विड हाईलाइटर का जरूर इस्तेमाल करें। इससे मेकअप करने के बाद आपकी स्किन फ्लॉलेस लगने लगेगी।�
ये भी पढ़ें:-�Winter Skin Care: सर्दियों में फट रहे गाल, तो आजमाएं ये घरेलू उपचार
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/2lPMyfJ
https://ift.tt/317wKxI
No comments: