Pipli Tea Benefits: अगर आपको भी आती हैं बार-बार छींक, तो जरूर पिएं पिप्पली की चाय, जानें इसके फायदे

पिप्पली की चाय के फायदे। 

पिप्पली की चाय के फायदे। 

Pipli Tea Benefits:�सर्दी आने के साथ लोगों को सर्दी-जुकाम समेत कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि लोग एलर्जिक राइनाटिस और फ्लू जैसी समस्याओं से ज्यादा परेशान रहते हैं। ठंड में इन बीमारियों के अलावा जोड़ों में दर्द और अस्थमा से जुड़ी समस्याएं परेशान करने लगती है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है। इन तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए मसाले की चाय आपकी मदद करेगी। पिप्पली चाय शरीर में गर्मी पैदा करती है और कई सारी समस्याओं से बचाती है।

सर्दी-जुकाम में फायदेमंद�

पिप्पली की चाय पीने से सर्दी-जुकाम की परेशानियों से बचा जा सकता है। इस चाय में एंटीबैक्टीरियल गुणों की मौजूदगी होती है, जो शरीर को गर्म रखने के साथ सर्दी-जुकाम से बचाने में कारगर है। ये चाय इतनी ज्यादा गर्म होती है कि फेफड़ों में जमे कफ और बलगम को पिघलाने में मदद करती है। इसलिए इस चाय का सेवन जरूर करें।�

सिर दर्द से मिलेगा छुटकारा�

सिर दर्द की परेशानी से निजात पाने के लिए पिप्पली की चाय पीना फायदेमंद होगा। इस चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में होते है। जिससे सिर दर्द को आसानी से कम किया जा सकता है। ये चाय पीने से दिमाग शांत रहता है और न्यूरॉन्स को रिलैक्स मिलता है।��

एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षण होते है कम�

एलर्जिक राइनाइटिस में पिप्पली की चाय पीना एक घरेलू उपचार है। इस चाय को पीने से बार-बार छींक भी नहीं आती है। साथ ही, एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षणों खुजली, छींक आना, नाक बहना, नाक भरी होना और खुजली, आँखों में भरे पानी को कम करने में मददगार है। इसके अलावा, बहती नाक भी बंद हो जाती है।�

जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट�

सर्दी में ज्यादातर लोगों में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए आप पिप्पली की चाय पी सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जिससे हड्डियों तो गर्माहट मिलती है। इससे सूजन और जोड़ों के दर्द में भी काफी आराम मिलता है। इसके अलावा, पिप्पली की चाय पीने से शरीर की अकड़न और मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है।�

ये भी पढ़ें:-�Ubtan for Winters: सर्दी में स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करें ये उबटन, चेहरे पर आ जाएगा निखार

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/t5cLTxe
https://ift.tt/ZEXSVmI
Pipli Tea Benefits: अगर आपको भी आती हैं बार-बार छींक, तो जरूर पिएं पिप्पली की चाय, जानें इसके फायदे Pipli Tea Benefits: अगर आपको भी आती हैं बार-बार छींक, तो जरूर पिएं पिप्पली की चाय, जानें इसके फायदे Reviewed by HealthTak on December 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.