Parenting Tips: होमवर्क करने में नहीं लगता बच्चे का मन, तो आप इन टिप्स को करें फॉलो

बच्चे को इन टिप्स की मदद से करवाएं होमवर्क 

बच्चे को इन टिप्स की मदद से करवाएं होमवर्क 

�Parenting Tips: आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों के साथ समय बिताना काफी मुश्किल हो गया है। माता-पिता के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है कि रोज-रोज उसे होमवर्क कराना। वैसे आजकल के बच्चों को होमवर्क करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है और पढ़ाई न करने की जिद करते हैं। इसी वजह से उनके पेरेंट्स परेशान होने लगते हैं।�

नई-नई टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया की वजह से भी बच्चे कॉपी-किताब, पेन वाली पढ़ाई से दूर होते जा रहे हैं। इस टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से बच्चों को पढ़ाई पर फोकस करने में दिक्कत होती है। फोकस एक ऐसी स्किल होती है, जो सभी के जीवन में काम आती है।

इन तरीकों से कराएं बच्चे को होमवर्क�

  • बच्चे को सही ढंग से होमवर्क कराने के लिए सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं। इसे पढ़ाई के साथ धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं। अगर आप पहले ही बच्चे के लिए तीन घंटे का पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं, तो बच्चा उसे फॉलो नहीं कर पाएगा। इसलिए बच्चे पर प्रेशर न बनाएं और एक दिन में एक ही काम करवाएं।�
  • बच्चे की पढ़ाई के लिए अलग से रूम बनवाएं जहां पर पढ़ाई करने के लिए टेबल और चेयर हो। साथ ही, दीवारों पर पॉजीटिव इनफार्मेशन लिखें, जिसे देखकर बच्चे के मन में पॉजीटिव विचार आएं।�
  • बच्चे को पढ़ाई कराते समय हर आंधे घंटे में पांच मिनट का ब्रेक जरूर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे ज्यादा देर तक एक ही जगह पर बैठकर फोकस नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से बच्चों को ब्रेक देना बहुत जरूरी है।
  • उनकी पढ़ाई इस तरह से कराएं, जिसमें उनकी दिलचस्पी हो। इससे वे इन्जॉय के साथ पढ़ाई करेंगे।�
  • जब बच्चे होमवर्क करें तो उसे मोबाइल फोन, टीवी से दूर रखने की कोशिश करें। साथ ही, खुद भी बच्चे के सामने इन चीजों का इस्तेमाल न करें, वरना बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा।�
  • अगर आपका बच्चा पढाई में मीडियम है, तो उसे टॉप करने के लिए फोर्स न करें। बच्चे से जितनी मेहनत संभव है, उतनी ही करवाएं।�

ये भी पढ़ें:-��Motherhood: हर बार मां को ही क्यों किया जाता है जज, जानिए इस सिचुएशन को कैसे कर सकते हैं हैंडल



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/k5igsGC
https://ift.tt/L6rvNUn
Parenting Tips: होमवर्क करने में नहीं लगता बच्चे का मन, तो आप इन टिप्स को करें फॉलो Parenting Tips: होमवर्क करने में नहीं लगता बच्चे का मन, तो आप इन टिप्स को करें फॉलो Reviewed by HealthTak on November 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.