Pancakes Recipe: बच्चों के लिए घर पर ऐसे बनाएं एप्पल पैनकेक, ये रही रेसिपी

एप्पल पैनकेक बनाने की ये रही रेसिपी।

एप्पल पैनकेक बनाने की ये रही रेसिपी।

Pancakes Recipe:�बच्चे रोजाना लंच बॉक्स लेकर जाने में आनाकानी करते हैं। वो एक ही तरह का खाना खाते-खाते बोर हो जाते हैं। उन्हें रोज नई-नई वैरायटी का खाना देना आसान नहीं होता है। वहीं कुछ डिशेज को बनाना काफी टफ होता है और उसे बनाने में भी काफी मेहनत लगती हैं। आज हम बच्चों के लिए एप्पल ओट्स पैनकेक की रेसिपी लेकर आए हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएगी और वह इसे खुश होकर खाएंगे। आइए जानते हैं इस एप्पल ओट्स पैनकेक रेसिपी के बारे में।

एप्पल ओट्स पैनकेक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री�

  • ओट्स
  • सेब
  • दूध�
  • गुड़ पाउडर�
  • दालचीनी पाउडर�
  • घी�

एप्पल ओट्स पैनकेक बनाने का तरीका�

  • एप्पल ओट्स पैनकेक बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को कढ़ाई में डालकर भून लें। फिर थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।�
  • जब ये ठंडा हो जाए, तो अच्छे से मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद एक सेब लें और उसको कई टुकड़ों में कट कर लें।�
  • फिर मिक्सी के जार में सेब के टुकड़ों को डालें और इसमें दूध डालकर मिला दें। एक बड़ा कटोरा लें और उसमें ओट्स पाउडर डालें। फिर सेब और दूध को अच्छे से मिक्स करें।�
  • गुड़ पाउडर और दालचीनी पाउडर डालकर दोनों को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद पैनकेक मिक्स तैयार है।�
  • इसके बाद गैस पर तवा गर्म होने के लिए रख दें और उसमें घी से ग्रीज कर लें।
  • पैनकेक मिक्स का घोल तवे पर एक बड़ा चम्मच डालते जाएं और फिर तवे पर मिक्स करने के बाद इसे ढक दें।
  • कुछ ही देर में पलट कर घी लगाएं और वैसे ही दूसरी तरफ भी घी लगाकर पकाएं।
  • हल्का सुनहरा होने तक दोनों तरफ से पकाएं। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि क्रिस्पी और कड़क न हो। ये मुलायम ही बने रहे।�

ये भी पढ़ें:-�Besan Sheera: सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाएगा 'बेसन का शीरा', बनाना भी बेहद आसान



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/eskG3Tv
https://ift.tt/V9Tduz0
Pancakes Recipe: बच्चों के लिए घर पर ऐसे बनाएं एप्पल पैनकेक, ये रही रेसिपी Pancakes Recipe: बच्चों के लिए घर पर ऐसे बनाएं एप्पल पैनकेक, ये रही रेसिपी Reviewed by HealthTak on November 19, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.