Grain Bugs: रसोई में रखें राशन में लग गए कीड़े, तो करें ये उपाय

कीड़े भगाने के लिए करें ये उपाय।

कीड़े भगाने के लिए करें ये उपाय।

Grain Bugs:�हम सभी अपने घर के किचन में अनाज रखते हैं। फिर चाहे वो चावल हो या फिर गेंहू या बाजारा। इन सभी कीड़ा लगना स्वाभाविक है। खासतौर पर गेहूं और चावल में घुन या कीड़े लग जाते हैं। ये कीड़े अनाज को अंदर से खोखला कर देते हैं और अनाज के अंदर छुपकर बैठे होते हैं। इसलिए खाना पकाते समय कई बार कीड़े भी पक जाते हैं। अगर इनसे पहले छुटकारा पा लिया जाए, तो सेहत के लिए हानिकारक नहीं होगा। क्या आप भी इन कीड़ों से परेशान हो गए हैं, तो आइए जानते हैं कि इन कीड़ों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।�

अनाज में लगे कीड़े को हटाने के उपाय�

तेजपत्ता

जहां एक ओर तेजपत्ता खाने का स्वाद बढ़ता है, वहीं दूसरी तरफ ये अनाज में लगने वाले कीड़ों को भी दूर रखता है। अनाज के डब्बे में तेज पत्ता डालकर रख दें। इसे डालने से अनाज खराब नहीं होता है और अनाज में कीड़े भी नहीं लगते हैं।�

लहसुन

वैसे लहसुन खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। लेकिन कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने में भी काफी असरदार है। लहसुन को अनाज के डिब्बे में बिना छिले रखने से अनाज से कीड़े दूर रहते है।�

लौंग

आमतौर पर घर से चीटियां और मच्छर भगाने के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। इस लौंग को अनाज में डालकर रखने से कीड़े भाग जाते हैं। अगर अनाज में कीड़े लग भी गए हैं, तो लौंग रखने से भाग जाएंगे।�

नीम के पत्ते

अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के पत्ते काफी असरदार है। नीम के पत्तों (Neem Leaves) में टी-बैक्टीरियल और औषधीय के गुण होने के कारण ये कीड़ों को दूर रखता हैं। इसलिए गेंहू, चावल, दाल के डिब्बों में नीम के पत्ते डालकर रखें।�

अनाज में धूप लगाएं�

कई बार अनाज में कीड़े नमी के कारण भी लग जाते हैं। इसलिए अनाज को धूप में रखने से फायदा होता है। अनाज को किसी साफ कपड़े को बिछाकर धूप में कुछ घंटों के लिए रख दें।�

ये भी पढ़ें:-�Winter Health Problems: सर्दियों के शुरू होने से पहले खाएं ये चीजें, नहीं होगी शरीर में Vitamin-D की कमी




from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/U2tgkd6
https://ift.tt/2ObVNKE
Grain Bugs: रसोई में रखें राशन में लग गए कीड़े, तो करें ये उपाय Grain Bugs: रसोई में रखें राशन में लग गए कीड़े, तो करें ये उपाय Reviewed by HealthTak on November 10, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.