Travel Tips:� आमतौर पर घूमने की लालसा हर कोई रखता है, लेकिन इस शौक को केवल कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं। कई लोग अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने की वजह से अपने घूमने के शौक को मन में ही दबा देते हैं। जब आप कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो उसे पूरा करने में काफी पैसा लगता है। लेकिन, लोगों को ऑफिस से लेकर घर की कुछ जिम्मेदारियों के चलते अपने दिमाग को रिलैक्स फील होने की जरूरत होती है। इसलिए कुछ दिनों तक घूमना चाहिए। घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो स्मार्ट तरीके से सोचना होगा। व्यक्ति का घूमने का शोक भी पूरा हो जाए और बजट भी न गड़बड़ाए। अगर आप भी कम बजट में घूमने का प्लान कर रहे है, तो ये टिप्स आपके लिए मददगार होंगेे।�
अचानक से न बनाएं घूमने का प्लान
घूमने का कोई भी प्लान अचानक से न बनाएं। ऐसा करने से आपका बजड गड़बड़ हो सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि साल में कम से कम 1 से 2 बार घूमने का प्लान करें। कब जाना है, कहां जाना है और वहां के लिए कितना बजट चाहिए होगा, ये सब निर्णय जाने से पहले ले लें। अपनी सैलरी में से थोड़ी सी इनकम घूमने के लिए जरूर निकालें, जिससे आपका घूमने जाने का सपना पूरा हो सके।�
आउट सीजन में जाएं घूमने
कुछ टूरिस्ट प्लेस ऐसे होते हैं, जो सीजन के शुरू होते ही महंगे हो जाते हैं और सीजन के आउट होने पर सस्ते हो जाते हैं। इसलिए जब भी आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सीजन के आउट होने पर ही बनाएं। इससे आपका खर्चा भी कम होगा। इसके साथ ही, अन्य टूरिस्टों की भीड़ भी कम देखने को मिलेगी।�
एडवांस टिकट की बुकिंग करें�
जिस भी जगह पर घूमने का प्लान किया है, वहां की जाने से पहले ही टिकट बुकिंग कर लें। ऐसा करने से आपको वहां की टिकट सस्ते दाम पर मिल जाती है। अगर फ्लाइट की जगह ट्रेन से जाएंगे, तो सस्ते में आप पूरा सफर तय कर लेंगे। अपने बजट के हिसाब से ये पूरी बुकिंग करवा सकते हैं।�
स्थानीय खाना खाएं
अगर आप घूमनेे के साथ-साथ खाने के भी शौकीन है, तो होटल का खाना खाने के बजाए स्थानीय खाना खाएं। ये आपको सस्ता पड़ेगा और कुछ नया खाने को भी मिलेगा। सफर के दौरान कुछ स्नैक्स जरूर खाएं। अगर आपको सफर के बीच में भूख लगती है, तो ये आपके लिए मददगार होंगे और आपका खर्चा भी कंट्रोल में रहेगा।
होटल का चुनाव सही ढंग से करें�
अगर घूमने जा रहे है, तो सबसे होटल का सही ढंग से चुनाव करें। इसकी सारी जानकारी सबसे पहले इंटरनेट पर निकाल लें। इस दौरान उन होटल्स का चुनाव करें, जो कम बजट में हो और उनकी सर्विस अच्छी हो। दोस्तों के साथ प्लान है घूमने जाने का, तो धर्मशाला में भी रूक सकते हैं। होटल के मुताबिक धर्मशाला अच्छी मिलती है।�
ये भी पढ़ें:-�Fasting Tips For Pregnant Women: गर्भवती महिलाएं रख रही हैं नवरात्रि व्रत
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/DpejqKk
https://ift.tt/7JybMX5
No comments: