Traditional Outfit Design: त्योहार पर लोग घर की सजावट के साथ-साथ खुद के कपड़ों पर भी खास फोकस करते हैं। अधिकतर लोग फेस्टिवल सीजन पर ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करते हैं। इस दिन महिलाएं भारतीय परिधान सूट और साड़ी पहनना पसंद करती हैं। नवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों को अलग दिखने का इतना ज्यादा क्रेज होता है, कि वे दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही अपने आउटफिट तैयार कराकर रख लेते हैं। अगर आप भी इस पूजा ट्रेडिशनल लुक क्रिएट कर रही हैं, तो ये टिप्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे।
नवरात्रि पर ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional Outfit During Navratri)
दुर्गा पूजा पर डिफरेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप ट्रेडिशनल आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। इस लुक को क्रिएट करने के लिए लिए कॉटन की व्हाइट और रेड कलर की साड़ी, हैवी वर्क सिल्क साड़ी, सूट, या फिर बंगाली फेमस आउटफिट वियर कर सकती हैं। ये आउटफिट दिखने में जितने ट्रेडिशनल होते हैं, उतने ही स्टाइलिश भी।
ट्रेडिशनल ज्वेलरी (Traditional Jewellery)
दुर्गा पूजा में आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी वियर करें। ये ज्वेलरी आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। इसके लिए आप कान की बालियां, हार, मांग टीका और हाथ फूल को वियर कर सकती हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इस तरीके की एक्सेसरीज आपके लुक को डिफरेंट और परफेक्ट लुक प्रदान करता है।
दुर्गा पूजा पर हेयर स्टाइल और मेकअप (Hair style and Make-up for Durga puja)
लुक को कम्पलीट करने में मेकअप अहम रोल निभाता है। ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए आप लाइट मेकअप, हैवी मेक-अप या फिर बोल्ड आई मेकअप, न्यूड बेस मेक-अप भी ट्राई कर सकती हैं। मेकअप कम्पलीट होने के बाद अपने बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं। ये हेयर स्टाइल लहंगा, साड़ी और सूट के साथ ये काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आप ब्रेड हेयर स्टाइल भी स्टाइल कर सकती हैं। इन टिप्स को ट्राई कर आप दुर्गा पूजा के लिए ट्रेडिशनल लुक क्रिएट कर सकती है।। इस लुक को फॉलो करने के बाद आप बेहद खूबसूरत और यूनिक लगेंगी।�
Also Read:��Lingerie Tips: बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए अपनाएं ये तरीका, दिखेगा परफेक्ट लुक
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/BrWARJT
https://ift.tt/m3YENqK
No comments: