Benefits of Harsingar Flower: अब आ गया इस औषधीय फूल का मौसम, High Uric Acid के मरीज बिना सोचे करें इस्तेमाल
Harsingar in high uric acid: आज के समय में अधिकतर लोगों को सूजन और दर्द की समस्या हो रही हैं। इसकी मुख्य वजह लोगों का खराब खानपान और लोग व्यायाम नहीं करना है। इसके कारण लोगों में हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है। यूरिक एसिड हाई होने पर शरीर में कई तरह की परेशानिया होने लगती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हरसिंगार का एक फूल है, जो कि मौसम संबंधित फूल है। इस मौसम में ये फूल पेड़ों पर लगे हुए नजर आते है। इन फूलों में ऐसे कई औषधीय गुणों की मौजूदगी होती हैं। जिसकी वजह से आयुर्वेद में व्यापाक स्तर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आज हम इस खबर के जरिए आपको बताएंगे कि हाई यूरिक एसिड के मरीजों को इन फूलों का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।�
�दरअसल, हरसिंगार के फूलों में लैक्सेटिव गुण की मौजूदगी होती है। एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण स्वास्थ्य के साथ-साथ हड्डियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। चलिए जानते हैं कि यूरिक एसिड हाई (Harsingar for high uric acid) होने पर इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से क्या फायदा होता है।�
हाई यूरिक एसिड होने पर हरसिंगार के फूलों के फायदे�
हरसिंगार के फूल प्यूरिन को पचाने में मददगार (Harsingar Flowers are Helpful in Digesting Purines)
जब व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है, तो सबसे उसे यूरिक एसिड बढ़ाने वाले कारणों को कम करने चाहिए। इसके कारणों को कम करने के लिए हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हरसिंगार में ऐसा गुण पाया जाता है, जो हड्डियों के अंदर जमा प्यूरिन की पथरियों को बाहर निकालने में सहायता करता है। साथ में, मेटाबोलिज्म (Metabolism) को भी तेज करने में कारगर है। इससे शरीर में प्यूरिन जमा नहीं होता है। इससे हड्डिेयों में गैप नहीं आता (no gap in the bones) है और इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार है।�
सूजन और दर्द को करता है हरसिंगार फूल (Harsingar Flower Relieves Swelling and Pain)�
आज के समय में लोगों के जोड़ो में सूजन और दर्द की समस्या होना आम बात है। इस समस्याा से छुटकारा पाने के लिए हरसिंगार का फूल आपकी मदद करेगा। इस पेड़ के फूल और पत्तियों में एंटीइंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है। ये जोड़ोें की सूजन और दर्द को भगाने में मदद करता है। इससे गठिया की समस्या से भी छुटकारा पाया जाता हैँ।�
हरसिंगार के फूल का हाई यूरिक एसिड में कैसे करें इस्तेमाल (How to Use Harsingar Flower in High Hric Acid)�
जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की समस्या है, वह लोग इस फूल का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। इसका लेप भी बनाया जा सकता है या फिर काढ़ा बनाकर भी पिया जा सकता है। हरसिंगार के फूलों को 2 पत्तियों के साथ मिलाकर पानी में उबलने के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी को छान लें और हल्का ठंडा होने के बाद शहर में मिलाकर पी लें। इसके साथ ही, आप इसका लेप बनाकर दर्द और सूजन वाली जगह पर लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :-�Shankh Benefits of Health: रोजाना शंख बजाना सेहत के लिए फायदेमंद
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/BLsmPTx
https://ift.tt/m3YENqK
No comments: