Natural Alternative of sunscreen: इन चज स बनए नचरल सनसकरन नह हग सनबरन

घर पर बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन।

घर पर बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन।

Natural Alternative of Sunscreen: गर्मी के मौसम में हर रोज चिलचिलाती हुई और चमकदार धूप निकलती है। ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो इस तेज धूप में ही बाहर जाते हैं, जिसके वजह से सन बर्न हो जाती है। कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हे तेज धूप में बाहर जाने के वजह से पूरे शरीर में लाल, काले चकत्ते हो जाते हैं, जिसके वजह से उन्हें काफी समस्या होती है। इन सबसे बचने के लिए लोग कई प्रकार के सनस्क्रीन, अन्य कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सन ब्लाक का प्रयोग करते हैं। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि आप घर पर ही नेचुरल सनस्क्रीन कैसे बनाएं और प्रयोग करके अपनी त्वचा का देखभाल कर सकेंगे।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera)

हम सभी के घर में एलोवेरा जेल आसानी से मिल जाता है। सनस्क्रीन स्किन केयर के लिए आजकल हर घर में एलोवेरा जेल का प्रयोग किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप सनबर्न से त्वचा को प्रोटेक्ट करने के लिए एलोवेरा जेल (aloe Vera) का प्रयोग कर सकते हैं। एलोवेरा एक प्रकार ट्रेडिशनल हर्बल होता है, जो सनबर्न के लक्षण और किसी प्रकार के इंफ्लामेशन को कम करने का भी काम करता है। आप इसका प्रयोग सनस्क्रीन के रूप में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Monsoon Health Tips: बारिश का मौसम सेहत के लिए ठीक नहीं, पढ़िये मानसून में कैसे रहें स्वस्थ

कोकोआ बटर (Cocoa butter)

हमारे त्वचा के लिए कोकोआ बटर (Cocoa butter) बेहद फायदेमंद होता है। आप इसका प्रयोग नेचुरल सनस्क्रीन लोशन के तौर पर कर सकते हैं। यह त्वचा की नमी के पोर्स को बनाए रखने में काफी मदद करता है। इसके साथ ही ये किसी भी प्रकार के इंफ्लामेशन (inflammation) को रोकने में मदद करता है। इस प्रकार आप इसे सनस्क्रीन के तौर पर प्रयोग सकते हैं I

बादाम का तेल (Almond Oil)

बादाम का तेल (Almond Oil) भी हम सभी के त्वचा को सूर्य की यूवी किरणों (UV rays) से बचाने का काम कर सकता है। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को नरिश (nourishing) करने और हेल्दी रखने में सहायता करता है। इसके प्रयोग से यूवी किरणों से होने वाले नुकसान को कम करने में सहायता कर सकता है और आप सरलता से इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/3a70KzC
https://ift.tt/s1bkJAa
Natural Alternative of sunscreen: इन चज स बनए नचरल सनसकरन नह हग सनबरन Natural Alternative of sunscreen: इन चज स बनए नचरल सनसकरन नह हग सनबरन Reviewed by HealthTak on June 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.