Reason Behind Mouth Odor: हमें खुद के मुंह की बदबू का पता नहीं चलता, लेकिन हमारे आसपास रहने वाले लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। इसके सबसे बड़े कारणों में एक है, दांतों और मुंह की ठीक से सफाई ना करना। आमतौर सभी लोगों को एक दिन में 2 बार ब्रश करने की सलाह दी जाती है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें इसमें भी आलस आता है, इसके वजह से मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और फिर ये तेज गंध पैदा कर देते हैं। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मुंह से बदबू आने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं। अगर आपके कुछ अंगों में समस्या हो रही है, तो इससे आपके मुंह में दुर्गंध पैदा हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि किन अंगों की वजह से ये समस्या होती है।
मुंह की बदबू के लिए ये अंग हो सकते हैं जिम्मेदार
1. फेफड़ा
लंग्स के इंफेक्शन (lungs infection) के कारण से भी मुंह से बदबू आने की समस्या होने लगती है। दरअसल, जब फेफड़ों में किसी भी प्रकार का संक्रमण होता है, तो इस स्थिति में बलगम निकलने की समस्या होने लगती है, ये काफी बदबूदार होती है, जिससे बहुत अधिक दुर्गंध आने लगती है।
यह भी पढ़ें: Hypertension: इन चीजों को करें डाइट से बाहर, कंट्रोल होगा ब्लड प्रेशर
2. लिवर
लिवर की बीमारी (liver Disease) भी सांसों में बदबू की वजह बन सकती है। लिवर हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है, लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता, तो ब्लड में टॉकसिंस बढ़ जाता है, जिससे मुंह से दुर्गंध आने लगती है।
3. किडनी
अगर आप किडनी की बीमारी (Kidney Disease) से ग्रसित है, तो इस स्थिति में मुंह सूखने (Dry Mouth) की समस्या होने लगती है। गुर्दे की सेहत बढ़िया होने पर इसमें से यूरिया सरलता से फिल्टर हो जाता है, लेकिन अगर किडनी में किसी भी प्रकार की समस्या हो जाती है तो यूरिया फिल्टर न होने में समस्या होने लगती है और तब ये मुंह से बदबू आने का कारण बनता है।
मुंह से बदबू आने के अन्य कारण
इन सभी समस्याओं के अलावा भी कई अन्य कारणों से मुंह से दुर्गंध आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे स्थिति में डायबिटीज की बीमारी की शुरुआत हो सकती है, क्योंकि ऐसी स्थिति में मुंह से एसिटोन (Acetone) जैसी गंध आने लगती है। इसके पीछे के कारणों में ब्लड में कीटोन (ketone) की मात्रा बढ़ने को जिम्मेदार बताया जा सकता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/UefQqLv
https://ift.tt/Nr0lWnQ
No comments: