Why Do Fingers Wrinkle In Water: आपने अक्सर यह नोटिस किया होगा कि ज्यादा देर तक पानी में रहने से हाथ और पांव की उंगलियां सिकुड़ने लगती हैं। हालांकि, जिस तरह यह स्थिति पानी में ज्यादा वक्त बिताने से शुरू होती है, ठीक उसी तरह पानी से बाहर रहने के बाद ठीक भी हो जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है, क्यों पानी में ज्यादा देर तक रहने से उंगलियां सिकुड़ने लगती हैं। वैसे तो यह कोई चिंताजनक समस्या नहीं है, लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि शरीर में ये बदलाव क्यों होते हैं। दरअसल, यह एक सामान्य नेचुरल प्रोसेस है। साइंस के मुताबिक, जब हम लंबे समय तक पानी में रहते हैं या पानी से जुड़ा कोई काम करते हैं, तो हमारी स्किन अजीब सी सिकुड़ी हुई बुजुर्ग लोगों के जैसी दिखने लगती है। आइये अब हम इसके पीछे की (What are wrinkled fingers symptom) वजह जानते हैं।
उंगलियां सिकुड़ने के पीछे की वजह
बता दें कि हमारी स्किन पर नेचुरल भी कुछ ऑयल मौजूद होते हैं, जो हमारी स्किन को सुरक्षा प्रदान करते हैं। ऐसा ही एक तेल सीबम है, जो हमारी स्किन की सुरक्षा करता है। आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि जब हम नहाते वक्त शरीर पर पहली-पहली बार पानी डालते हैं, तो पानी तुरंत फिसल कर बह जाता है। वहीं, जब हम पानी में ज्यादा देर तक रहते हैं, तो स्किन से सीबम खत्म होने लगता है और पानी शरीर में प्रवेश कर लेता है। इसी वजह से हमारे हाथ और पैर की उंगलियां सिकुड़ जाती हैं। उंगलियों के सिकुड़ने की इस प्रक्रिया को मेडिकल भाषा में 'ऑस्मोसिस' (Osmosis) कहा जाता है। बता दें कि इसे दूसरे शब्दों में 'एक्वाटिक रिंकल्स' (Aquatic Wrinkles) भी कहते हैं।
खुद ही ठीक हो जाती है सिकुड़न
हमने आपको ऊपर की लाइन्स में बताया ही है कि जब व्यक्ति पानी से बाहर निकलता है, तो उसकी उंगलियां कुछ समय बाद वापस अपने पिछले रूप में नॉर्मल दिखने लगती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सीबम के हटने के बाद स्किन के अंदर घुसा पानी धीरे-धीरे सूखने लग जाता है। बता दें कि हाथों और पैरों में केराटिन भी मौजूद होता है, जो एक तरह का प्रोटीन है। केराटिन नाम का यह प्रोटीन शरीर के अंदर मौजूद पानी को सुखाने में बहुत ही मददगार साबित होता है। अब क्योंकि हाथों और पैरों में केराटिन ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है, इसलिए शरीर के ये दोनों ही हिस्से पानी से बाहर निकलते ही जल्दी से सूखने लग जाते हैं और देखने में पहले जैसे नॉर्मल नजर (Skin Care) आते हैं।
Also Read: धंसी आंखों या खोखलेपन से पाएं छुटकारा, यहां देखें इस समस्या का कारण और बचाव
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Y0Ocrjo
https://ift.tt/F5CxAwL
No comments: