Tips to make body yogurt and its benefits: आज के समय में प्रदूषण के वजह से हमारी त्वचा काफी प्रभावीत होती है, इसके अलावा सही डाइट न होने के वजह से भी हमारी त्वचा ड्राई होने लगती है। इससे बचने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोड्क्टस का उपयोग करते हैं। आपको बता दें कि अगर आपके पास भी समय की कमी है और आप भी अपनी त्वचा की देखभाल करना चाहते हैं, तो आप अपने लिए बॉडी योगर्ट बना सकते हैं। कई लोग इससे लाभ लेने के लिए बाजार में मिलने वाले बॉडी योगर्ट का प्रयोग करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में बॉडी योगर्ट कैसे बना सकते हैं, जिसके प्रयोग से आप साफ और चमकदार त्वचा पा सकते हैं।
क्या है बॉडी योगर्ट
बॉडी योगर्ट भी दिखने में आम जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर के जैसे ही दिखता है, जो त्वचा पर लगाने के बाद फौरन त्वचा में समा जाता है। इसमें पाया जाने वाला एम्यूलिशिफर त्वचा पर शिल्ड बनकर प्रोटेक्ट करता है। आपको बता दें कि बॉडी योगर्ट आम क्रिम और मॉइश्चराइजर से काफी ज्यादा अच्छा और लॉंग लास्टिंग होता है।
Also Read: Summer Skin Care: गर्मियों में प्रयोग करें चंदन का लेप, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन
बॉडी योगर्ट बनाने का तरीका
अगर आप घर पर बॉडी योगर्ट बनाना चाहते हैं तो इस प्रकार बनाएं
1 चम्मच बादाम का तेल लें, फिर इसमें लगभग 150 मिलीलीटर एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिला लें, लगभग 1 से 2 मिनट तक मिलाने के बाद इस पेस्ट में 1 से 2 चम्मच बादाम का तेल डाल के इसे बढ़िया से मिक्स कर लें, अब आपका बॉडी योगर्ट बनकर तैयार हो गया है और अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजर
अगर आप भी बॉडी योगर्ट प्रयोग नहीं करते हैं, तो आप भी इसका प्रयोग जरूर करें। आपको बता दें कि बॉडी योगर्ट बाजार में मिलने वाले आम मॉइश्चराइजर के तुलना में काफी फायदेमंद होता है। जहां बाजार में मिलने वाले लोशन 8 से 10 घंटा तक चलता है। वहीं, बॉडी योगर्ट 18 से 20 घंटा तक चलता है और आपकी त्वचा मॉइश्चराइज रहती है। आप इसका प्रयोग ठंड के मौसम में अधिक कर सकते हैं, क्योकि ठंड में त्वचा ज्यादा रूखी रहती है।
तुरंत एब्जॉर्ब होता है
जहां आम मॉइश्चराइजर को लगाने के बाद आपको अपनी त्वचा चिपचिपी लगती है, इसके साथ ही इन मॉइश्चराइजरस को सूखने में भी समय लगता है। वहीं, दूसरी ओर बॉडी योगर्ट लगाने के बाद तुरंत एब्जॉर्ब हो जाता है। इसके साथ ही इसे लगाने से चिपचिपा भी नहीं लगता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की Haribhoomi.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Vkfh6mG
https://ift.tt/Ea36voy
No comments: