Tapeworm Disease Horrifying X-Ray: खांसी एक बहुत ही आम समस्या होती है। मौसम में बदलाव के कारण अक्सर ये परेशानी अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा कई बार ये समस्या हमारी लापरवाहियों की वजह भी होती है। खैर इस समस्या को लेकर सबसे अहम बात यह है कि खांसी आपको कुछ समय के लिए ही होती है। वहीं, अगर आपको 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी हो रही है, तो डॉक्टर टीबी (Tuberculosis) की जांच करने की सलाह देते हैं। खास बात है कि अगर यह खांसी सालों आपका पीछा ना छोड़े तो स्थिति कैसी होगी। दरअसल, एक शख्स सालों से खांसी की समस्या से बहुत परेशान था। डॉक्टरों ने उसकी लगातार हो रही खांसी की वजह जानने के लिए एक एक्स-रे स्कैन करवाया। एक्स-रे में जो वजह पता चली, उसे देखकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाएगी।
लगातार खांसी को लेकर एक्स-रे में निकली ये वजह
दरअसल, उस शख्स के शरीर में टैपवार्म (Tapeworm) थे। एक डॉक्टर ने ट्विटर पर स्कैन की तस्वीर साझा करते हुए खुलासा किया कि एक्स-रे में दिख रही ये चमकदार बूंदे कीड़े (Worm) ही हैं। इन कीड़ों को सिस्टीसर्कोसिस (Cysticercosis) कहा जाता है। यह स्थिति तब होती है, जब टैपवार्म के लार्वा इंसान की मांसपेशियों और मस्तिष्क के टिशूज में एंटर कर जाते हैं, ये कीड़े आंतों में रहते हैं। बता दें कि इस गंभीर समस्या की बड़ी वजह दूषित भोजन और पानी का सेवन होता है। लार्वा सख्त सिस्ट (Hard Cysts) बनाते हैं, जिन्हें स्किन से आप महसूस कर सकते हैं। यह आमतौर पर हानिरहित होता है, क्योंकि इस तरह के कीड़े जल्दी मर जाते हैं। हालांकि, मृत कृमियों (Worms) से बने सिस्ट गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। इसके इलाज के लिए डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं।
कृमि संक्रमण की वजह से कैसे हुई खांसी
बता दें कि सीने में दर्द और खांसी की समस्या तब हो सकती है, जब कीड़ों द्वारा बनाए गए सिस्ट फेफड़ों से जुड़ जाते हैं। अगर वे रीढ़ की हड्डी या दिमाग में विकसित होते हैं, तो वे टैपवार्म संक्रमण के सबसे गंभीर रूप Neurocysticerosis का कारण बन सकते हैं। इससे दौरे (Seizures) और मिर्गी (Epilepsy) का कारण बन सकता है।
जानिये टैपवार्म संक्रमण के लक्षण
आंतों के टैपवार्म (Intestinal tapeworms) हल्के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (Mild Gastrointestinal) लक्षण पैदा कर सकते हैं:-
भूख में कमी
जी मिचलाना
थकान महसूस होना
दस्त
पेट में ऐंठन
ये स्किन के नीचे गांठ के रूप में भी दिखाई दे सकते हैं।
बता दें कि टैपवार्म आंतरिक अंगों में जटिलताएं पैदा कर सकते हैं। सिस्ट आमतौर पर टैपवार्म के अंडों से प्रारंभिक संक्रमण के वर्षों या महीनों बाद ही विकसित होते हैं। जो कि इंसान के लिए कई गंभीर बीमारियों के कारण बन सकते हैं।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/qpyendr
https://ift.tt/PoesAc3
No comments: