Adipurush Trailer Release: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की विवादों में रही बिग बजट मूवी आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म का दमदार ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि ट्रेलर को टी-सीरीज (T-Series) के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में जबरदस्त वीएफएक्स इफेक्ट (VFX Effects) देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में श्री राम के किरदार में प्रभास और माता सीता के रोल में कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आ रही हैं। ट्रेलर में प्रभास और कृति की जोड़ी को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें कि यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर सुबह से ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर चर्चा हो रही थी, इन सभी बातों के बीच आज दोपहर को आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।
आदिपुरुष हो सकती है धमाकेदार हिट
बात दें कि आज ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कृति सेनन समेत फिल्म के बाकी स्टाकास्ट स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए नजर आई थी। धमाकेदार ट्रेलर को देखकर आदिपुरुष फिल्म से फैंस की उम्मीदें कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं। लोगों का मानना है कि फिल्म टीजर के मुकाबले ज्यादा दमदार और एक्शन से भरपूर होगी। आदिपुरुष के ट्रेलर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मूवी का ट्रेलर देख दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। ट्रेलर में VFX का इस्तेमाल बखूबी से किया गया है। ऐसे में ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आदिपुरुष धमाकेदार हिट साबित होगी।
टीजर के बाद छिड़ा था विवाद
बता दें कि पिछले साल फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था। इस विवाद के बाद फिल्म को बैन करने की भी मांग उठने लगी थी। अब मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं कि आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर कोई नया विवाद न शुरू हो जाए। ट्रेलर से पहले आदिपुरुष में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी के पोस्टर रिलीज किए गए थे। इस पोस्टर को लेकर भी काफी विवाद छिड़ा था। हालांकि फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त दिख रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।
Also Read: Adipurush के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन 70 देशों में रिलीज होगा ट्रेलर
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/Db0iQ2U
https://ift.tt/6ezvhF5
No comments: