Home Remedies to Cure Sunburn: चिलचिलाती गर्मी (Summer Season) स्किन के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होती है। गर्मी के मौसम में कई लोगों को स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इनमें से मुख्य समस्या है त्वचा का टैन होना, हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में आकर सनबर्न (Sunburn) की समस्या होती है। ऐसे में स्किन झुलसी और काली नजर आने लगती है। इन सभी समस्याओं से बचाव के लिए आप कुछ घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन स्क्रबों को आप केमिकल फ्री तरीके से घर पर बना सकते हैं। इससे आपकी स्किन बिल्कुल सॉफ्ट, ग्लोइंग और सूंदर हो जाएगी। आइये देखें कौन से हैं ये बेहतरीन (Home Remedies) घरेलू नुस्खे:-
- स्ट्रॉबेरी का स्क्रब: गर्मियों में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप स्ट्रॉबेरी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बहुत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको स्ट्रॉबेरी को पीसकर उसका पेस्ट बनाना है। इसके बाद पेस्ट में चीनी और बादाम का तेल मिलाकर इस स्क्रब को बॉडी पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और स्किन पर निखार आ जाएगा।
- नमक का स्क्रब: गर्मियों में स्किन का निखार बनाए रखने के लिए आप सॉल्ट स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस घरेलू नुस्खों के लिए आपको सी सॉल्ट में विटामिन ई कैप्सूल और शहद मिलाकर पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और बाद में साफ पानी से धो लें।
- ओटमील स्क्रब: गर्मियों के मौसम में ओटमील स्किन के लिए बहुत अच्छा साबित होता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको ओटमील पाउडर में दही और गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बनाना है। अब इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें, बाद में स्किन को ताजे पानी से धो लें।
- बेसन स्क्रब: गर्मियों के मौसम में बेसन के स्क्रब का इस्तेमाल बहुत ही बेहतरीन साबित होता है। इसके लिए आपको बेसन में दूध और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाना है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद सूखने दें और फिर हाथों से रगड़कर इसे छुड़ा लें। इससे आपकी त्वचा का सारा मैल निकल जाएगा।
- बेकिंग सोडा का इस्तेमाल: गर्मियों के मौसम में बेकिंग सोडा की मदद से आप स्किन पर आसानी से निखार ला सकते हैं। इसके लिए आपको आधा कटोरी बेकिंग सोडा में 2 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिक्स करके पेस्ट बना लेना है। इसे स्किन पर लगाकर आप हल्के हाथों से मसाज करें और बाद में चेहरा साफ कर लें। इस तरह स्किन की नेचुरल चमक बरकरार रहेगी।
Also Read: चेहरे पर निखार के लिए अपनाएं ये Skin Care Tips, दिखेगा इंस्टेंट असर
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/am4cv3g
https://ift.tt/z7qXTO0
No comments: