घर पर बनाएं समर स्पेशल Mango Crispy Kachori, देखें आसान रेसिपी

आम की खस्ता कचोरी रेसिपी।

आम की खस्ता कचोरी रेसिपी।

Easy Mango Crispy Kachori: गर्मियों का मौसम सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फ्रूट आम होता है। बाजारों में आप जहां देखो वहां आम देखने को मिलते हैं। आम खाने में जितने टेस्टी होते हैं, उतने ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। गुणों से भरपूर आम को अक्सर लोग सलाद, शेक या ठंडाई के रूप में खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको आम के एक यूनिक रूप से मिलवाएंगे, इस आर्टिकल में हम आपको मैंगो क्रिस्पी कचौड़ी की बहुत ही आसान रेसिपी बताएंगे, जिसे आपने शायद ही पहले खाया होगा। आइये देखतें हैं, मैंगो खस्ता कचौड़ी की आसान रेसिपी।

मैंगो खस्ता कचौड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स

मैदा

तेल

नमक

मूंग दाल (2 घंटे भिगोई हुई)

हरा धनिया

हरी मिर्च

धनिया पाउडर

सौंफ पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

हींग

अदरक पाउडर

गरम मसाला

जीरा

आम की चटनी

सजाने के लिए सेव

इस आसान रेसिपी से बनाएं मैंगो खस्ता कचौड़ी

मैंगो खस्ता कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में मैदा, नमक, तेल और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूथ लेना है। इसके बाद आटे को ढक्कर कम से कम 15-20 मिनट के लिए रखे रहने दें। इसके बाद भिगी हुई मूंग की दाल को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें और फिर दाल को एक कढ़ाई में डालकर अन्य सभी मसालों के साथ फ्राई कर लें।

इसके बाद रखे हुए आटे की लोइयां बनाकर पूड़ी जैसा गोल बेल लें। अगले स्टेप में इन पूड़ियों के अंदर मूंग दाल की स्टफिंग भर कर उसे चरों साइड से बंद कर दें। थोड़ा-थोड़ा बेलें और एक प्लेट में अलग रख दें। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और फिर इसमें कचौड़ी डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें। आपकी मैंगो खस्ता कचौड़ी तैयार है, अब इसे सेव से गार्निश कर के आम की चटनी के साथ खाने के लिए सर्व करें।

Also Read: टेस्टी क्रेविंग के लिए Masala French Toast करें ट्राई, देखें रेसिपी



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/jOGsLKk
https://ift.tt/z7qXTO0
घर पर बनाएं समर स्पेशल Mango Crispy Kachori, देखें आसान रेसिपी घर पर बनाएं समर स्पेशल Mango Crispy Kachori, देखें आसान रेसिपी Reviewed by HealthTak on May 04, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.