Night Skin Care Routine: हर किसी के मन की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा हर समय ग्लोइंग, खिली खिली और निखरी हुई नजर आए। इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कुछ खास स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे नाइट स्किन केयर टिप्स लेकर आए हैं, जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तो अगली सुबह आपको अपने चेहरे पर शानदार फर्क देखने को मिलेगा। यह त्वचा पर निखार लाने के साथ-साथ आपकी त्वचा की कई सारी परेशानियों काे खत्म करेगा। आइये बताते हैं हेल्दी स्किन पाने के लिए नाइट स्किन केयर टिप्स के बारे में...
त्वचा को साफ पानी से धोएं- त्वचा की देखभाल के लिए हमेशा रात को सोने से कुछ देर पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं। ऐसा करने से त्वचा की गंदगी दूर होगी, डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलेगी। रोजाना रात को सोने से पहले ठंडे और साफ पानी से अपनी त्वचा को साफ करके ही बिस्तर पर सोने के लिए जाएं। त्वचा को साफ पानी से धोने से दो फायदे मिलते हैं। पहला यह कि साफ पानी से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा और दूसरा यह कि अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है, तो भी यह आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होगा।
टोनर लगाएं- अगर आपको अपने चेहरे पर बेहतरीन चमक चाहिए तो त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप खीरे या गुलाब जल वाले टोनर को यूज करें। इस तरह का टोनर चेहरे को ज्यादा हाइड्रेशन प्रदान कर सकता है। टोनर त्वचा में बची हुई अशुद्धि को हटाकर ओपन पोर्स को बंद करने का कार्य करता है और साथ ही चेहरे की त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को भी कंट्रोल करता है।
हर्बल फेस पैक लगाएं- रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे पर हर्बल फेस मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ होगी और निखर कर भी आएगी। ऐसा करने से आपकी स्किन को पोषक तत्वों के अलावा खोई हुई नमी भी वापस मिलेगी। आप गर्मियों के दिनों में मुल्तानी मिट्टी, खीरा या चंदन का पाउडर भी अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
Also Read: Ice Therapy: बर्फ रगड़ने के फायदे, निखार के साथ ऑयली स्किन से निजात
मॉइश्चराइजर- रात में सोने से पहले त्वचा को मॉइश्चराइज करना भी बहुत जरूरी होता है, इसलिए सोने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूले। इसके लिए आप क्रीम, लोशन या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से आपकी त्वचा में नमी कायम रहेगी।
आई केयर- सोने से पहले आंखों के नीचे क्रीम जरुर लगाएं। आंखों के नीचे क्रीम लगाने से डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आप सोने से पहले आंखों के नीचे बादाम के तेल से मसाज करें। मसाज करने से आंखों में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। साथ ही आराम भी मिलता है।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/7JRLvsq
https://ift.tt/Bc0pVd4
No comments: