Effects of Earphones: कानों में दिनभर ईयरफोन लगाना ठीक नहीं, पढ़ें वजह

ज्यादा समय के लिए ईयरफोन लगाए रखने के नुकसान। 

ज्यादा समय के लिए ईयरफोन लगाए रखने के नुकसान। 

Side Effects of Earphones: आज के दौर में जिस तरह मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, उसी तरह ईयरफोन ने भी हमारे कानों पर एक स्थाई रूप से जगह बना ली है। आप ये हमेशा देखते होंगे कि घर हो या बाहर, कुछ लोग हमेशा अपने कानों में ईयरफोन लगाए नजर आते हैं। चाहे मीटिंग हो या कॉलिंग, जिम करने जाना हो या फिर ट्रैवेल करने जाना हो, कई लोग हर बार ईयरफोन को अपने साथ रखते हैं। एक तरफ जहां लगातार मोबाइल फोन के इस्तेमाल के खतरों को लेकर लोगों को सजग किया जा रहा है, तो वहीं लगाातर लंबे समय तक ईयरफोन के इस्तेमाल को लेकर भी लोगों का सजग करना जरूरी हो गया है। इस खबर के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि लंबे समय तक ईयरफोन इस्तेमाल करने के क्या नुकसान हो सकते हैं।

लंबे समय तक ईयरफोन इस्तेमाल करने के नुकसान

1. कान का संक्रमण- ईयरफोन या हेडफोन सीधे कान पर प्लग किए जाते हैं, जो इसकी वायु मार्ग के लिए मुसीबत का कारण बन सकते हैं। ये बहुत तरह के ईयर इंफेक्शन का एक सामान्य कारण बन सकता है। ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। आपने देखा होगा कि हेडफोन या ईयरफोन के पैक पर हमेशा एक चेतावनी दी गई होती है कि किसी के साथ ईयरफोन शेयर करने से बचना चाहिए क्योंकि हानिकारक बैक्टीरिया आपके कान से दूसरे व्यक्ति के कान में जा सकते हैं। इसी बैक्टीरिया के आदान-प्रदान में ईयरफोन अहम भूमिका निभा सकते हैं।

2. कान का दर्द- रोजाना कई देर तक ईयरफोन का इस्तेमाल करने से कान में दर्द होना सबसे आम परेशानी है। ईयरफोन के द्वारा आपके कानों में सीधा शोर पहुंचता है और ऐसा करने से आपको हर कीमत पर बचना चाहिए। ईयरफोन या हेडफोन के खराब तरीके से फिट होने पर आपके कानों में हल्के या गंभीर दर्द हो सकता है। इसके अलावा खराब फिट के चलते कान के बाहरी तरफ ज्यादा प्रेशर और कान के पर्दों पर असर होने के वजह से कान में दर्द हो सकता है।

3. चक्कर आना- बार-बार ईयरफोन के उपयोग से वर्टिगो नामक स्वास्थ्य स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वर्टिगो एक तरह से चक्कर आने की एक चिकित्सीय समस्या है, जो कहीं भी और किसी भी समय हो सकती है। तेज आवाज के कारण ईयर कैनाल में प्रेशर बढ़ने से चक्कर आने लगते हैं।

Also Read: Earphone ज्यादा का Use करने वाले हो जाएं सावधान, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो कानों को हो सकते हैं भयंकर नुकसान

4. सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंचता है- लंबे समय तक ईयरफोन के जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल के कारण से सुनाई देना कम हो सकता है। कानों में कई तरह के बारीक सेल्स मौजूद होते हैं, जो सीधा दिमाग तक जाने वाली ध्वनि के ट्रांसमीटर के रूप में काम करते हैं। बहुत तेज आवाज के कारण इन कोशिकाओं को स्थायी रूप से नुकसान पहुंच सकता है, जिससे व्यक्ति को सुनने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

5. फोकस की कमी- ईयरफोन देखने में बहुत छोटे होते हैं, लेकिन इनकी आवाज कान के पर्दे पर भारी नकारात्मक असर डाल सकती है। ईयरफोन की ध्वनि कानों से होकर दिमाग तक जाती है और अधिक ईयरफोन के उपयोग से नर्वस सिस्टम पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, जिससे फोकस की कमी हो सकती है। लंबे समय तक ईयरफोन के अत्यधिक उपयोग के कारण आपका ध्यान एकाग्र होने में कमजोर हो सकता है।



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/XeWNojn
https://ift.tt/c4yr1UF
Effects of Earphones: कानों में दिनभर ईयरफोन लगाना ठीक नहीं, पढ़ें वजह Effects of Earphones: कानों में दिनभर ईयरफोन लगाना ठीक नहीं, पढ़ें वजह Reviewed by HealthTak on May 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.