Siblings Conflict सुलझाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, स्ट्रांग होगा बॉन्ड

जानिए सिब्लिंग्स की लड़ाई कैसे खत्म करें।

जानिए सिब्लिंग्स की लड़ाई कैसे खत्म करें।

Parenting Tips to Solve Siblings Conflicts: भाई-बहन, भाई-भाई, बहन-बहन यानी सिब्लिंग्स का रिशत बहुत मजबूत होता है। यह लोग एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं, लेकिन कभी अलग नहीं होते हैं। यह दुनिया का सबसे प्यारा और भरोसेमंद रिश्ता होता है। सिब्लिंग्स की बॉन्डिंग आपस में काफी स्ट्रांग होती है, वह एक दूसरे के बेहद क्लोज होते हैं। हालांकि, कई बार सिब्लिंग्स के बीच झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात मार-पिटाई तक पहुंच जाती है। ऐसे में अगर सिब्लिंग्स के बीच की ये लड़ाइयां ज्यादा लंबी चल जाए, तो घर बहुत शांत और बोरिंग लगने लगता है। सिब्लिंग्स की सुलह करवाना पैरेंट्स के लिए काफी मुश्किल टास्क होता है। इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आप कुछ बहुत ही आसान टिप्स (Parenting Tips) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बच्चों का झगड़ा खत्म करवाने के लिए पैरेंट्स ये काम करें:-

- झगड़े की वजह जानना बहुत जरूरी: बच्चों में सुलह करवाने के लिए सबसे पहले उनके बीच हुए झगड़े का कारण जानने की कोशिश करें। ऐसे में आप दोनों बच्चों को अलग बिठाकर लड़ाई की वजह पूछ सकते हैं। इसके बाद बिना किसी भेदभाव के सही फैसला लेना आपकी जिम्मेदारी है। आप दोनों को शांति से समझाएंगे, तो वह आपकी बात जरूर समझेंगे।

- भेदभाव कभी ना करें: पैरेंट्स को कभी भी अपने बच्चों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। कई बार भाई-बहन की लड़ाई को सुलझाते समय पैरेंट्स किसी भी एक बच्चे की तरफदारी करने लगते हैं। ऐसा करने से बच्चे के मन में अपने सिबलिंग के साथ ही आपके लिए भी हीन भावना आएगी। आपको ध्यान रखना है कि बच्चों में सुलह करवाते समय आप लड़के और लड़की में भेद ना करें ।

- तुलना करने से बचें: पैरेंट्स को कभी अपने बच्चों की तुलना नहीं करनी चाहिए। माता-पिता अक्सर एक बच्चे की तुलना दूसरे से करने लगते हैं, जिससे बच्चों में जलन की भावना और मनमुटाव पैदा हो जाता है। ऐसे में बच्चों की तुलना भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

- दोनों पक्ष सुनकर फैसला लें: बच्चों के झगड़े पर टिप्पणी करने से पहले सभी पहलुओं को ध्यान से सुने। ऐसे में दोनों की पूरी बात सुनने के बाद ही किसी फैसले पर पहुंचे, वहीं बच्चों को समझाते समय उनकी फीलिंग को ठेस न पहुंचाए।

Also Read: Parenting: जानिये बच्चे की Thumb Sucking Habit से कैसे पाएं छुटकारा 



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/ej5NT7s
https://ift.tt/q0YwBCz
Siblings Conflict सुलझाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, स्ट्रांग होगा बॉन्ड Siblings Conflict सुलझाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, स्ट्रांग होगा बॉन्ड Reviewed by HealthTak on May 03, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.