चेहरे में हो रहे दर्द को न करें नजरअंदाज, Orofacial Pain भी हो सकता है वजह

जानिये ओरोफेशियल दर्द क्या होता है।

जानिये ओरोफेशियल दर्द क्या होता है।

Know What Is Orofacial Pain: ओरोफेशियल दर्द (Orofacial Pain) मुंह, जबड़े या चेहरे में महसूस होने वाला दर्द होता है। इस दर्द को मूल रूप से चेहरे या ओरल कैविटी में होने वाले दर्द के रूप में परिभाषित किया जाता है। आजकल के समय में यह डिसऑर्डर होना बहुत आम बात होती है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि 90 परसेंट से ज्यादा मामलों में ओरोफेशियल दर्द न केवल दांत से जुड़ी समस्याओं (Dental Conditions) का कारण बन सकता है, बल्कि टेम्पोरोमैंडिबुलर संयुक्त शिथिलता (Temporomandibular Joint Dysfunction) की समस्या भी पैदा हो जाती है। कई अन्य परेशानियों में पोस्ट ऑपरेटिव दर्द (Post Operative Pain), न्यूरोपैथिक दर्द या सिरदर्द शामिल हैं।

ओरोफेशियल दर्द के क्या हैं कारण (Cause of Orofacial Pain)

- ट्राइजेमिनल न्यूरोपैथी: यह एक तरह का न्यूरोपैथिक (नर्वस सिस्टम या तंत्रिका तंत्र से संबंधित) विकार है, जिसमें मरीज के चेहरे पर बहुत पीड़ा होती है। यह दर्द ट्राइजेमिनल नामक तंत्रिका के कारण पैदा होता है।

- न्यूरोवास्कुलर डिसऑर्डर: माइग्रेन सबसे आम न्यूरोवास्कुलर विकार है, यह आंखों और चेहरे की अन्य मांसपेशियों में होने वाले दर्द का कारण बनता है।

- टेंपोरोमैंडीब्यूलर डिसऑर्डर: ऑरोफेशियल दर्द का मुख्य कारण टेंपोरोमैंडीब्यूलर जॉइंट डिसऑर्डर है, जो निचले जबड़े में दर्द का कारण बनता है। बता दें कि ऑरोफेशियल दर्द किसी भी टेंपोरोमैंडीब्यूलर जॉइंट सर्जरी के फैल होने के कारण भी हो सकता है।

- बर्निंग माउथ सिंड्रोम: यह स्थिति तंत्रिका क्षति, पर्याप्त लार उत्पादन, फंगल संक्रमण, कुछ दवाओं की कमी और डायबिटीज के रोगियों में ज्यादा देखने के लिए मिलती है।

- गर्भाशय ग्रीवा (uterine cervix): इस स्थिति में रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण दर्द, मांसपेशियों और लिगमेंट को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।साथ ही ऑरोफेशियल दर्द भी हो सकता है।

- ट्राॅमा: एक्सीडेंट टेंपोरोमैंडीब्यूलर डिसऑर्डर और अन्य स्पाइनल डिसऑर्डर का सबसे आम कारण है, जो ऑरोफेशियल दर्द का भी कारण बनता है।

- स्लीप डिसऑर्डर: स्लीप डिसऑर्डर में नींद के दौरान दांतों के पीसने या छिद्रण (grinding or clenching of teeth) में ऑरोफेशियल दर्द भी हो सकता है।

Also Read: फेस्टिव सीजन में अपनी Oral Health का रखें खास ख्याल, यहां देखें कुछ असरदार Dental Care Tips



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/BqkRDQs
https://ift.tt/B9Lq0uv
चेहरे में हो रहे दर्द को न करें नजरअंदाज, Orofacial Pain भी हो सकता है वजह चेहरे में हो रहे दर्द को न करें नजरअंदाज, Orofacial Pain भी हो सकता है वजह Reviewed by HealthTak on May 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.