How is Nail Paint applied Properly: महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इंसान की खूबसूरती उसके चेहरे और बालों से होती है, लेकिन आपके लुक को कम्पलीट करने में आपके नाखून भी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में नाखूनों को अट्रैक्टिव और खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां और महिलाएं नेल पेंट (Nail Paint) का इस्तेमाल करती हैं। आजकल के समय में नेल आर्ट बहुत ट्रेंड में हैं, लेकिन फिर भी किफायती सिंपल नेल पेंट का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। कई महिलाएं हमेशा ही अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाकर रखती हैं, जिस वजह से उनके नाखूनों की प्राकृतिक सुंदरता और चमक फीकी पड़ जाती है। इसका मुख्य कारण ये है कि हमें नेलपेंट लगाने से पहले और बाद में क्या करना चाहिए, इसकी पूरी जानकारी लोगों को नहीं होती है। आइये नेल पेंट (Makeup Tips) लगाने का सही तरीका देखते हैं और हम जानेंगे कि नाखूनों की प्राकृतिक चमक को कैसे बचाया जा सकता है।
यहां पढ़िये नेल पेंट लगाने का सही तरीका:-
1. सबसे अहम बात यह है कि आप नया नेलपेंट लगाने से पहले पुराने नेलपेंट को हमेशा निकाल दें। नेल पेंट को हटाने के लिए आपको नॉन एसिटोन रिमूवर (non acetone remover) का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि एसिटोन वाले रिमूवर से नाखूनों की प्राकृतिक नमी चली जाती है और आपके नाखून बहुत ड्राई लगने लगते हैं।
2. बता दें कि जब भी नेलपेंट हटाएं, तो नाखूनों की बादाम, नारियल या फिर जैतून के तेल की अच्छी तरह से मालिश कर दें। इसे आधे घंटे के लिए इन्हें ऐसे ही छोड़ दें, ताकि तेल से मिलने वाले पोषक तत्वों को नाखून अच्छे से एब्जॉर्ब कर लें।
3. हमेशा अच्छी क्वालिटी के नेलपेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि अच्छी क्वालिटी का नेलपेंट लंबे समय तक टिका रहता है, साथ ही इससे नाखूनों की प्राकृतिक चमक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। ऐसे में आपको नेल पेंट की क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही नेलपेंट अप्लाई करने से पहले नाखूनों को अच्छा शेप जरूर देना चाहिए।
4. नाखूनों पर नेलपेंट को कभी भी सीधे अप्लाई नहीं करना चाहिए। आपको पहले बेसकोट लगाना चाहिए, इसके बाद ही नेलपेंट को अप्लाई करें। बेसकोट न लगाने से नाखूनों की नेचुरल शाइन गायब हो जाती है और नाखूनों में पीलापन आने लगता है। ध्यान रखें की बेस कोट के अच्छी तरह से सूखने के बाद ही नेलपेंट को लगाना है।
5. नेलपेंट को सुंदर दिखाने के लिए आपको हमेशा इसके दो कोट लगाने चाहिए, ध्यान रहे की पहले नेलपेंट की एक कोट सूखने दें। इसके बाद ही दूसरा कोट अप्लाई करें। इसके साथ ही आपको हमेशा नाखूनों के डायरेक्शन में नेल पेंट अप्लाई करना चाहिए। इससे देखने में नेल पेंट काफी फाइन लगती है और इसका कलर भी अच्छे से निखर कर आता है।
6. नेलपेंट लगाते समय सबसे आम समस्या उसके किनारों से बाहर निकलने की होती है। इसे ठीक करने के लिए आपको नेल पेंट लगाने से पहले ही किनारों पर वैसलीन लगा लेनी चाहिए। नेलपेंट लगाने के बाद ईयरबड को रिमूवर में डिप करके किनारों को साफ कर दें। नेलपेंट लगाने के बाद कम से कम 24 घंटों तक हाथों को गर्म पानी में नहीं डालना है। इससे आपकी खूबसूरत और बेहतरीन नेलपॉलिश खराब हो सकती है।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/tXQAEvl
https://ift.tt/Bc0pVd4
No comments: