Mothers Day पर प्लान करें सरप्राइज ट्रिप, देखें बेहतरीन डेस्टिनेशंस

मदर्स डे के लिए बेहतरीन घूमने वाली जगहें।

मदर्स डे के लिए बेहतरीन घूमने वाली जगहें।

Mothers Day Special Travel Destinations: वैसे तो हम सभी की जिंदगी का हर दिन मां (Mother) से शुरू होता है, लेकिन फिर भी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए एक स्पेसिफिक दिन होता है। इसे मदर्स डे (Mothers Day) कहा जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी मम्मी को कोई बेहतरीन और यादगार सरप्राइज देना चाहते हैं, तो आप उन्हें ट्रिप पर ले जा सकते हैं। हमारे पैरेंट्स हमारे लिए पूरी जिंदगी सैक्रिफाइस करते हैं, वह हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी इच्छाओं और जरूरतों को दरकिनार कर देते हैं। ऐसे में आप उनको स्पेशल फील करवाने के लिए और बिजी लाइफ से थोड़ा सा रिलैक्स देने के लिए एक बेहतरीन ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस तरह आप भी अपनी मां और फैमिली के साथ वक्त बिता पाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि मम्मी को घुमाने के लिए कहां लेकर जाएं, आपके इस सवाल का जवाब आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं। आइये देखें कौन सी हैं वो जगहें, जहां आप अपनी मां को घुमाने के लिए लेकर (Travel Destination) जा सकते हैं।

Chokhi Dhani


राजस्थान के जयपुर से बाहर निकलकर एक रिसॉर्ट है, यहां आपको राजस्थानी गांव की संस्कृति का बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इस जगह को 'चोखी ढाणी' के नाम से जाना जाता है। इस स्थान पर आपको राजस्थान की प्राचीन कलाकृतियों, हस्तशिल्प, चित्रकारी, लोककथाओं और मूर्तियां देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही आप यहां सांस्कृतिक नृत्य और लाजवाब खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यह जगह मां के साथ घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आकर आपकी मम्मी को बहुत अच्छा लगेगा।

Mahabaleshwar


महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित एक हिल स्टेशन है। बता दें कि यह जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही मंदिरों के लिए भी बहुत फेमस है। यहां आप अपनी मां के साथ प्रकृति की खूबसूरती देखने के साथ ही भगवान शिव के बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं। बता दें कि यहां और भी कई प्राचीन मंदिर हैं।

Sethan


अगर आप अपनी फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हिमाचल प्रदेश का सेथन गांव आपके लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। यहां आपको प्रकृति के दिल छू जाने वाले नजारे देखकर बहुत अच्छा महसूस होगा। बता दें कि सेथन गांव हिमाचल के हामता वैली में स्थित है, इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको मनाली से होकर गुजरना पड़ता है।

Sissu


हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव अपनी खूबसूरती के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर है। ये गांव हिमाचल प्रदेश में चंद्रा जलमार्ग के किनारे लाहौल घाटी में बसा हुआ है। बता दें कि यह गांव मनाली से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह इतनी लाजवाब है कि लोग अक्सर कहते हैं, सिसु गांव में घूमने का मतलब जन्नत देखना होता है। ऐसे में आपको यहां अपने परिवार और खासकर अपनी मां के साथ वक्त बिताकर बहुत खुशी होगी।

Also Read: जानिये Kanipakkam Vinayak मंदिर का रहस्य, प्रमाण देख रह जाएंगे हैरान!



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/GkZlr2w
https://ift.tt/6ezvhF5
Mothers Day पर प्लान करें सरप्राइज ट्रिप, देखें बेहतरीन डेस्टिनेशंस Mothers Day पर प्लान करें सरप्राइज ट्रिप, देखें बेहतरीन डेस्टिनेशंस Reviewed by HealthTak on May 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.