दोस्तों के साथ Haunted Heritage Walk का उठाएं लुत्फ, जानें कीमत और कैसे करें बुकिंग

दोस्तों के साथ दिल्ली में हॉन्टेड वॉक का लुत्फ उठाएं।

दोस्तों के साथ दिल्ली में हॉन्टेड वॉक का लुत्फ उठाएं।

Delhi Government Haunted Heritage Walk: आपने अक्सर सुना होगा कि दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं। यहां आप मॉल, मार्केट से लेकर ऊंची-ऊंची ऐतिहासिक इमारतों तक बहुत सी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। दिल्ली में मौजूद हर जगह की अपनी अलग ही पहचान और इतिहास है। हालांकि, दिल वालों की दिल्ली में एक और बात है, जो यहां के टूरिज्म को और भी ज्यादा एडवेंचर्स बनाती हैं। हम बात कर रहे हैं, दिल्ली में स्थित भूतिया जगहों (Haunted Places) की। यह जगहें उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन होती है, जो अपनी लाइफ में कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं। लोगों के इसी इंटरेस्ट को देखते हुए, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भूतिया सैर (Haunted Heritage Walk) की शुरुआत की है।

जानिए भूतिया सैर को कैसा मिल रहा रिस्पांस

बात दें कि इस सैर की शुरुआत चाणक्यपुरी स्थित मालचा महल से हुई है। इस वॉक को लेकर शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इसके बाद से हर वीकेंड पर्यटक इस सैर का लुत्फ उठा सकेंगे, लेकिन कुछ जरूरी नियम व शर्तों का पालन करते हुए। शनिवार और रविवार को शाम 5.30 बजे से लेकर 7 बजे तक हॉन्टेड वॉक आयोजित की जाती है। अब आने वाले वीकेंड यानी 27 मई और 28 मई को हॉन्टेड वॉक में फिरोज शाह कोटला मॉन्यूमेंट और खूनी दरवाजे की सैर कराई जाएगी। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों के साथ इस भूतिया एडवेंचर में मजे करना चाहते हैं, तो ये हॉन्टेड वॉक आपको जरूर पसंद आएगी। आइये अब इस सैर से जुड़े नियम और अन्य अहम जानकारी के बारे में पढ़ते हैं।

दिल्ली में हो रही इस भूतिया सैर के नियम

- एक बार में इस सैर के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा वॉक का आयोजन तभी होगा, जब लगभग 6 लोग इसमें शामिल होंगे।

- हॉन्टेड वॉक का एक पिकअप प्वॉइंट होगा। जहां से सभी यात्रियों को एक गाड़ी में भूतिया जगह की सैर पर ले जाया जाएगा।

- ध्यान रहे कि यह वॉक डेढ़ से दो किमी लंबी होगी।

हॉन्टेड वॉक की फीस और कैसे करें बुकिंग

अब सबसे अहम सवाल उठता है कि इस वॉक के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे। आपको बता दें कि इस हेरिटेज हॉन्टेड वॉक (Haunted) की कीमत 800 रुपये है, जिसमें आपको पांच पर्सेंट जीएसटी पे करना होगा। इसमें आपको एक गाइड, एक किट और एक वॉक कंडक्टर मिलेगा। अगर किट की बात करें, तो इसमें टॉर्च, जूट का थैला, टोपी, बैज, बैंड, स्टिक, पानी की बोतल, मौसमी फल और मफिन दिए जाएंगे।

इस हॉन्टेड वॉक की बुकिंग दिल्ली पर्यटन विभाग की वेबसाइट www.delhitourism.gov.in पर की जा सकती है। इसके अलावा, आप इस सैर की बुकिंग के लिए टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर में भी संपर्क कर सकते हैं। तीसरे ऑप्शन में आप देखो मेरी दिल्ली मोबाइल ऐप से भी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि दिल्ली की ये एडवेंचर्स हॉन्टेड वॉक ग्रुप डिमांड पर ही अवेलेबल है।

Also Read: Scariest Roads of India: भारत की ऐसी भूतिया सड़कें जहां जाकर कांप जाएगी आपकी रूह, यहां देखें लिस्ट



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/GMSd1X2
https://ift.tt/zqQh5GL
दोस्तों के साथ Haunted Heritage Walk का उठाएं लुत्फ, जानें कीमत और कैसे करें बुकिंग दोस्तों के साथ Haunted Heritage Walk का उठाएं लुत्फ, जानें कीमत और कैसे करें बुकिंग Reviewed by HealthTak on May 25, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.