Know What Is Arteriovenous Malformation: आजकल के समय में आप महज एक छींक (Sneeze) की वजह से भी अपनी जान गंवा सकते हैं। अगर आप अपनी छींक को रोकने की कोशिश करते हैं, तो सावधान हो जाइए। दरअसल, छींक रोकने से आप जिंदगीभर के लिए बहरा बना सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके दिमाग की नसें भी फट सकती हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने को मिला है। इस शख्स को बार-बार छींक आ रही थी, इससे परेशान होकर व्यक्ति ने छींक को रोकने की कोशिश की। इसके बाद अचानक ही उस शख्स को इतनी तेज छींक आई कि उसके दिमाग की नसें फट गई और शख्स के ब्रेन में ब्लीडिंग (Bleeding) होने लगी। इस शख्स की जान बच पाना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन तीन सर्जरी के बाद उसे बचाया जा सका है।
शख्स ने बताया पूरा घटनाक्रम
26 साल के सैम मेसीना ने बताया कि वे बिस्तर पर लेटे हुए थे और उन्हें बार-बार छींक आ रही थी। इससे परेशान होकर उन्होंने कई बार छींक रोकने की कोशिश की, लेकिन अचानक मुझे बहुत तेज छींक आई और मुझे दिमाग की नसों में विस्फोट सा महसूस हुआ और नसें फट गईं। विस्फोट इतना तेज था कि सिर में ब्लीडिंग होने लगी और नाक से खून की धार बहने लगी। मुझे दौरा भी पड़ा और मैं बेहोश हो गया। उस वक्त मुझे मर जाना चाहिए था, लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है कि मैं बच गया। उसने कहा कि मैंने अपनी मौत को बहुत करीब से देख लिया था।
3 सर्जरी से बची शख्स की जान
मेसीना ने बताया कि बेहोश होने से पहले उन्होंने अपनी मां और गर्लफ्रेंड को फोन किया था, वे उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टर उनकी हालत देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि मेरे ब्रेन से खून बह रहा था, उस अस्पताल में इस तरह के इलाज की सुविधा नहीं थी। ऐसे में इमरजेंसी में मुझे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। मेरी एक हफ्ते में तीन बार सर्जरी हुई और 27 टांके लगे। महीनेभर अस्पताल के आईसीयू में पड़े रहने के बाद मेरी हालत में सुधार हुआ। यह भी सच है कि अभी भी मेरी हालात बहुत ज्यादा नहीं सुधरी है, मुझे कभी-कभी चक्कर आ जाते हैं।
आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन का शिकार
डॉक्टरों के मुताबिक, इस शख्स को आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन (Arteriovenous malformation) नाम की एक बीमारी है, यह समस्या कई लोगों में होती है। इस बीमारी में इंसान के मस्तिष्क में आर्टरीज और नसों को जोड़ने वाली रक्त वाहिकाएं (Blood Vessel) उलझ जाती हैं, तो उनमें असामान्य कनेक्शन बन जाता है। इस वजह से रक्त का थक्का जमने लगता है, तेज छींकने से इसी थक्के में विस्फोट होता है और धमनियां फट जाती हैं। यह बहुत ही जानलेवा स्थिति है, इसमें बचना नामुमकिन तो नहीं लेकिन मुश्किल हो सकता है।
आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन के लक्षण और संकेत
बता दें कि ब्रेन एवीएम (Brain AVM) के मामलों में तब तक कोई लक्षण नहीं दिखाई देते, जब तक कि खून का थक्का फट न जाए। इसके बाद दिमाग (Brain) में ब्लीडिंग शुरू हो जाती है। हालांकि, कुछ लोग दिमाग में ब्लीडिंग के अलावा भी एवीएम (AVM) के कुछ लक्षण महसूस करते हैं, ऐसे में आपको ये संकेत दिखाई देने पर उन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए। आइये देखें ये लक्षण कौन से हैं:-
- सिर के एक हिस्से में बहुत दर्द होता है।
- कमजोरी आना, सुन्न पड़ना या पैरालिसिस अटैक
- बोलने में परेशानी और आंखों की रोशनी कमजोर होना।
- दौरे पड़ना या मिर्गी का असर दिख सकता है।
Also Read: Brain Disease: शरीर में हैं ये लक्षण तो होगी दिमाग से जुड़ी समस्या
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/JQu9Znv
https://ift.tt/Bc0pVd4
No comments: