Best Places To Visit In Darjeeling During Summer Break: स्कूलों में समर वेकेशन (Summer Vacation) के आने से पहले ही लोग अपने परिवार के साथ घूमने की जगहें ढूंढने लगते हैं। बता दें कि गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। हालांकि, मनाली, शिमला और नैनीताल कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां अब छुट्टियां मनाने के लिए सुकून कम, परेशान करने वाला क्राउड ज्यादा मिलता है। ऐसे में परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए शांत जगहों को ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप दार्जिलिंग घूमने जा सकते हैं। ये एक हिल स्टेशन है, जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है। कोलकाता से लगभग 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दार्जिलिंग बेहद खूबसूरत जगह है। आइये आपको यहां की कुछ बेहतरीन और घूमने लायक (Best Travel Destination For Summer Vacation) जगहों से रूबरू करवाते हैं।
Batasia Loop
दार्जिलिंग में घूमने की बहुत ही बेहतरीन जगहें हैं। यहां स्थित बतासिया लूप पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा है। यहां पहाड़ों के शिखर पर पहुंच कर आपको महसूस होगा कि बादल आपसे नीचे हैं। आप इस खूबसूरत नजारे को बिना आंखों से देखे सोच भी नहीं सकते हैं। बतासिया लूप दार्जिलिंग में घूमने की जगह में सबसे प्रसिद्द स्थानों में से एक है, क्योंकि यहां से बादलों का नजारा देखने लायक है। बतासिया लूप काफी बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है। यहां से पूरे दार्जिलिंग का नजारा दिखाई देता है। यहां से चलने बाली टॉय ट्रेन पर्यटकों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। ये ट्रेन पूरे बतासिया लूप का चक्कर लगाकर गुजरती है। फोटोग्राफी के लिए ये जगह बहुत अच्छा स्पॉट साबित होगी।
Kurseong
दार्जिलिंग में कुर्सेओंग नाम का एक छोटा हिल स्टेशन है, जो अपनी खूबसूरती के लिए बहुत मशहूर है। हर साल देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंचते हैं और अपने साथ कई प्यार भरी यादें लेकर लौट जाते हैं। यहां के पहाड़ों पर भी आपको बादल नजर आ जाएंगे। इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप इन्हें पकड़ सकते हैं। ये नजारा दिल छू जाने वाला होता है। कुर्सेओंग पहुंचने के लिए आपको सिलीगुड़ी से लगभग 50 किलोमीटर के आसपास का सफर तय करना होगा।
Lepcha Jagat
लेपचा जगत दार्जिलिंग में स्थित एक छोटा सा गांव है, जिसकी शहर से दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। शहरों के शोर-शराबे से दूर यहां आप काफी सुकून भरे पल बिता सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और सुहावना मौसम हर किसी को बहुत मनमोहक लगता है।
Jorpokhri
बता दें कि जोरपोखरी दार्जिलिंग से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आप परिवार के साथ बहुत अच्छा टाइम गुजार सकते हैं। यहां आपको बहुत अच्छा महसूस होगा। जोरपोखरी में झील भी है, जिसके किनारे बैठकर आप अपने परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं।
Mirik
दार्जिलिंग की बहुत ही खूबसूरत जगहों में से मिरिक भी है। इस जगह की शांति और सुंदरता को देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं। परिवार के साथ समय बिताने के लिए ये बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां आपको चाय के बागान, संतरों के बगीचे और यहां की मिरिक झील देखने को मिल जाएगी।
Also Read: Himachal Pradesh: शिमला से ऊब गया मन तो यहां करें विजिट, बेहतरीन हैं नजारे
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/IUGHVby
https://ift.tt/q8OkEZu
No comments: