अगर आपको दूध पीना नहीं है पसंद तो ऐसे में हर रोज करें मूंगफली का सेवन, सेहत के लिए होगा बहुत फायदेमंद

मूंगफली के फायदे (फाइल फोटो)

मूंगफली के फायदे (फाइल फोटो)

सर्दियां में लोग खूब मूंगफली खाते हैं, क्योंकि मूंगफली शरीर को गर्माहट देने का काम करती है। ऐसे में अगर हम मूंगफली के फायदे के बारे में बात करें, तो इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें लगभग बादाम वाले सभी गुण पाए जाते हैं और बेहद ही कम दामों में मिलने की वजह से सबकी पहुंच में आसानी से उपलब्ध रहती है। मूंगफली के फायदे इतने सारे हैं कि ये हमारे स्वाद को मजेदार बनाने के साथ ही सेहत को भी दुरूस्त रखने में मदद करते हैं। अगर आपको दूध पीना पसंद नहीं है, तो ऐसे में आप रोजाना मूंगफली का सेवन करना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है। जो शारीरिक वृद्धि के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा मूंगफली में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम, पोटैशियम, सेलेनियम, मैंगनीज, कॉपर, आयरन और जिंक भी पाया जाता है। विटामिन ई और विटामिन बी 6 भी मूंगफली में भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं।

ये हैं मूंगफली के फायदे

मूंगफली मानसिक रोग अक्सर मष्तिष्क में रक्त के प्रवाह के कमजोर होने पर लोगों को अल्जाइमर और तंत्रिका तन्त्र संबंधी रोगों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप रोजाना मूंगफली का सेवन करते हैं, तो ये बेहद फायदेमंद रहता हैं,क्योंकि मूंगफली में पाया जाने वाला नियासिन तत्व हमारे मष्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है।

 न्यूट्रिशंस

मूंगफली में हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनाने के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व (nutrition) यानि मैग्नीशियम, पोटैशियम, सेलेनियम, मैंगनीज, कॉपर, आयरन और जिंक के अलावा विटामिन ई और विटामिन बी 6 भी मूंगफली में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके रोजाना सेवन से शारीरिक वृद्धि होती है, साथ ही मानसिक रोगों से भी बचाव में मदद करती है।

 कैलोरी

अगर हम रोजाना 100 ग्राम मूंगफली का सेवन करते हैं तो उससे हमारे शरीर को कुल 567 कैलोरी मिलती है। जिसमें प्रति 100 ग्राम मूंगफली में (22.60मिलीग्राम) कार्बोहाइड्रेट, (26.90मिलीग्राम) प्रोटीन, (44.20ग्राम) वसा, (74.00 मिलीग्राम) कैल्शियम, (1.90 मिलीग्राम) लोहा, (393.00 मिलीग्राम) फास्फोरस (3.00 मिलीग्राम) सोडियम, (0.11 मिलीग्राम) विटामिन ए, (0.30 मिलीग्राम) विटामिन बी 1, (0.13 मिलीग्राम) विटामिन बी 2 या riboflavin, (0.30 मिलीग्राम) विटामिन बी -6 या pyridoxine पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं और बीमारियों से बचाती है।

कोलेस्ट्रॉल

रोजाना मूंगफली खाने से दिल सुचारू रूप से काम कर पाता है। इसके साथ ही शरीर में बनने वाले बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करते हुए अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद मिलती है।

 कैंसर

अगर आप कुछ ग्राम मूंगफली का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो इसमें मौजूद औषधीय तत्व आपके शरीर को पेट के कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करती है। साथ ही फंगल इंफेक्शन से भी छुटकारा दिलाने में सहायक होती है।



from Hindi News, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/38OkXZt
https://ift.tt/3gDlSOQ
अगर आपको दूध पीना नहीं है पसंद तो ऐसे में हर रोज करें मूंगफली का सेवन, सेहत के लिए होगा बहुत फायदेमंद अगर आपको दूध पीना नहीं है पसंद तो ऐसे में हर रोज करें मूंगफली का सेवन, सेहत के लिए होगा बहुत फायदेमंद Reviewed by HealthTak on January 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.