Honeymoon Tips: शादी के बाद हनीमून पर जाने की कर रहे प्लानिंग, तो अपनाएं ये टिप्स

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Honeymoon tips: इन दिनों शादी का सीजन शुरू हो गया है। शादी के बाद हर मैरीड कपल के लिए हनीमून के दौरान बिताए पल बहुत खास होते हैं। ये ही वो खूबसूरत लम्हे होते हैं, जिसमें हमें एक-दूसरे को समझने, पसंद-नापसंद को जानने का मौका मिलता है। इसलिए आप अपने हनीमून पर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें। इससे आप दोनों खुश रह पाएंगे।�

1- पार्टनर के साथ मिलकर करें प्लानिंग

हनीमून के लिए प्री-प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अगर आप अचानक से प्लान करते हैं तो आपको मनचाही लोकेशन या होटल में जगह खोजने में समस्या हो सकती है। इसलिए आपको अपने पार्टनर के साथ मिलकर पहले ही इसकी इसकी प्लानिंग कर लेनी चाहिए। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे की पसंद और नापसंद का पूरा ध्यान रखें। दोनों साथ मिलकर ही डेस्टिनेश्न डिसाइड करें। इसके बाद वहां जाने के लिए फ्लाइट या ट्रेन लेंगे, यह भी पहले से ही तय कर लें और टिकट बुक कराकर रख लें।�

2- पार्टनर की च्वाइस को दें इंपॉर्टेंस

इन दिनों गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का काफी क्रेज है। अगर आपके होने वाले लाइफ पार्टनर को भी ये सब चीजें पसंद हैं, तो उनकी पसंद को इंपॉर्टेंस दें। पार्टनर के साथ एंज्वॉय करने के लिए कैमरा, आईपॉड जैसे आइटम्स को भी अपने साथ ले जा सकते हैं। सफर के दौरान आईपॉड की मदद से साथ में गाने सुनने, खेल खेलने से, एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उनकी च्वाइस का भी पता चल सकेगा। इसके अलावा आपके पार्टनर को जो भी पसंद हो, आप उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए मना न करें। इससे आप दोनों का रिश्ता और मजबूत होगा।�

3- अपनी प्राइवेसी का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि हनीमून सिर्फ एंज्वॉयमेंट पीरियड नहीं होता है। इस दौरान आप एक-दूसरे को अच्छे से समझते भी है। खासकर यह पीरियड अरेंज मैरिज वालों के लिए बहुत स्पेशल होता है। ऐसे में कपल्स को हनीमून पीरियड को ध्यान में रखते हुए अपनी प्राइवेसी को पूरी इंपॉर्टेंस देनी चाहिए। इसके लिए आप पहले से सभी को फोन को बोल दें कि इस दौरान आपको कोई कॉल या मैसेज ना करें।

4- इन बातों का भी रखें ध्यान

हनीमून को स्पेशल बनाने के लिए आप उस डेस्टिनेशन के बारे में पूरी जानकारी लें। जहां आप जहां रहे हैं। जैसे वहां का मौसम कैसा है, आपको होटल में किस तरह की फैसिलिटीज मिल रही है। कपल स्पेशल में होटल आपको क्या-क्या दे सकता है। इन बातों को ध्यान में रखकर ही आप अपना शेड्यूल प्लान कर सकते हैं।

5- हनीमून के लिए करें स्मार्ट और ईजी पैकिंग

कुछ लोगों में आदत होती हैं कि कहीं घूमने जाने के नाम पर वो बहुत सारे बैग्स कैरी कर लेते हैं। इनके अंदर गैर जरूरी आउटफिट्स और जरूरत से ज्यादा ड्रेसेस भी भर लेते है। इसकी वजह से आपको ट्रैवलिंग में दिक्कत हो सकती हैं। इसलिए आप अपनी हनीमून पैकिंग बहुत स्मार्टली करें। यह तभी हो सकेगा, जब आप अपने लिए केवल जरूरी चीजों को ही सही तरीके से अरेंज कर पाएंगे।�

ये भी पढ़ें- Motherhood: हर बार मां को ही क्यों किया जाता है जज



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/zRn4K13
https://ift.tt/YAprc1x
Honeymoon Tips: शादी के बाद हनीमून पर जाने की कर रहे प्लानिंग, तो अपनाएं ये टिप्स Honeymoon Tips: शादी के बाद हनीमून पर जाने की कर रहे प्लानिंग, तो अपनाएं ये टिप्स Reviewed by HealthTak on December 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.