Covid वैक्सीन से युवाओं में अचानक मौत का खतरा बढ़ा है या नहीं, ICMR की स्टडी में खुलासा

कोविड-19 वैक्सीन से मौत का खतरा बढ़ा है या नहीं 

कोविड-19 वैक्सीन से मौत का खतरा बढ़ा है या नहीं 

Covid-19 Vaccine Deaths:�कोविड-19 महामारी के बाद केंद्र सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया था। देशभर में लोगों को 2 अरब से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गई थी। मगर, पिछले एक से डेढ़ साल के भीतर देश में युवाओं की हार्ट अटैक से मौत होने के कई सारे मामले सामने आए हैं। अब इसका जवाब आईसीएमआर ने दिया है। आईसीएमआर के अध्ययन से साफ हो गया है कि टीके की कम से कम एक खुराक लेने से ऐसी मौतें होने का खतरा कम हो सकता है।�

यह रिसर्च मुख्य रूप से 1 अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2023 तक चली थी। इसमें देशभर के 47 अस्पतालों को शामिल किया गया था। साथ ही, 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों पर ध्यान दिया गया था। लेकिन कुछ लोग स्वस्थ थे और बिना कारणों से ही उनकी मौत हो गई। रिसर्च में 729 मामले और 2, 916 नियंत्रण शामिल थे, जिससे पता चला है कि जिन लोगों क टीके की दो खुराक दी गई थी, उनमें अचानक मृत्यु होने की संभावना कम थी। लेकिन टीके की एक खुराक का सुरक्षत्मक प्रभाव नहीं था।�

ये भी पढ़ें:-�Malta Juice Benefits: सर्दियों में जरूर पिएं माल्टा का जूस



from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/GnYjKga
https://ift.tt/L6rvNUn
Covid वैक्सीन से युवाओं में अचानक मौत का खतरा बढ़ा है या नहीं, ICMR की स्टडी में खुलासा Covid वैक्सीन से युवाओं में अचानक मौत का खतरा बढ़ा है या नहीं, ICMR की स्टडी में खुलासा Reviewed by HealthTak on November 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.