Pigmentation Home Remedies: आज के समय में पिगमेंटेशन की समस्या होना आम बात है। इस समस्या में चेहरे पर डार्क निशान के पैच बन जाते हैं। इससे चेहरे की चमक के साथ-साथ स्किन ग्लोइंग दिखना बंद हो जाती है। साथ ही, व्यक्ति ऐसी समस्या होने पर बाहर जाने से कतराने लगते हैं और आत्मविश्वास कम हो जाता है। लेकिन, सबसे अच्छी बात यह है कि पिगमेंटेशन की समस्या से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। ये एक स्किन का एक ऐसा साइड इफेक्ट है, जिसका इलाज किया जा सकता है।
पिगमेंटेशन की समस्या चेहरे की स्किन में मेलानिन पिगमेंट होने का कारण हो सकता है। जानिए पिगमेंटेशन होने के कारण
- शुगर
- दवाइयां
- हार्मोनस में बदलाव आना
- जेनेटिक
- तेज धूप
पिगमेंटेशन की समस्या से कम पैसों और घर में कैसे छुटकारा पाएं
ऐलोवेरा पिगमेंट दूर करने में कारगर (Aloevera is effective in removing pigments)
ऐलोवेरा सेहत के साथ-साथ स्किन की कई समस्याओं के लिए अच्छा सोर्स माना जाता है। इसमें ऐसे पोषक तत्वों की मौजूदगी होती है, जो चेहरे को साफ करने में मदद ककरता है। चेहरे पर ऐलोवेरा लगाने से स्किन को ग्लोइंग करने और नमी को दूर करने में कारगर हैं। साथ ही, चेहरे पर मेलानिन पिगमेंट को कम करने में काफी लाभदायक हैं।
डेयरी प्रोडक्ट्स को चेहरे पर जरूर लगाएं (Must Apply Dairy Products onFace)
चेहरे पर दूध या दही लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आपको दूध या दही को हल्दी, बेसन और शहद में मिक्स करके चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाना होगा। इसे चेहरे पर कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें और उसके पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 3 बार में ऐसा करने से पिगमेंटेशन की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
टमाटर पिगमेंटेशन को दूर करता (Tomato removes pigmentation)
टमाटर के अंदर विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। ये स्किन की समस्या को ठीक करने में मदद करता है। टमाटर को चेहरे पर लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है और चेहरे कूी झूर्रियों को कम करता है। पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं या टमाटर को दो हिस्सों में काटकर शहद, चीनी या कॉफी लगाकर चेहरे पर रगड़े। इन टिप्स को हफ्ते में कम से कम 3 बार करेंगे, तो एक हफ्ते बाद ही इसका असर दिखने लगेगा।
बेसन से चेहरे ग्लोइंग होता है (Gram Flour Makes Face Glowing)
सभी लोगों की किचन में बेसन जरूर मिलता है। ये एक बहुत अच्छा एक्सफोलिएटिंग एजेंट है। इसका साफ मतलब है कि बेसन स्किन की गंदगी को अंदर से साफ करने में मदद करता है। बेसन एक एंटी एजिंग एजेंट भी है, मेलानिन के साथ झूर्रियों को कम करने में मदद करता है।
पिगमेंटेशन के लिए आलू ब्लीचिंग एजेंट (Potato Bleaching for Pigmentation)
हर घर में आलू आसानी से मिल जाता है क्योंकि स्किन से कालेपन और दाग-धब्बों को हटाने के लिए आलू काफी मददगार है। आलू को चेहरे पर लगाने से मेलानिन को आसानी से कम किया जा सकता है। इसके लिए आलू के दो टुकड़ों में काट लें और अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें। इसको सभी लोग आसानी से अपने घर में कर सकते है। पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है।
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
from Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi https://ift.tt/5LAKx1q
https://ift.tt/DRFCEqj
No comments: